ETV Bharat / state

Pratapgarh Mandi: कृषि मंडी में लहुसन व गेहूं की बंपर आवक, मंडी के बाहर लगी वाहनों की कतारें

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 8:03 PM IST

प्रतापगढ़ की कृषि मंडी में शुक्रवार को लहसुन और गेहूं की बंपर आवक आने से वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं. हालात ये हो गए कि मं​डी का गेट बंद करना पड़ा.

Wheat and garlic crops reached Pratapgarh Mandi, long queues of vehicle seen outside it
Pratapgarh Mandi: कृषि मंडी में लहुसन व गेहूं की बंपर आवक, मंडी के बाहर लगी वाहनों की कतारें

प्रतापगढ़. शहर की कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को लहसुन व गेहूं की बंपर आवक हुई. इससे मंडी गेट को बंद करना पड़ा. जिससे बाहर सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. स्थिति को देखते हुए मंडी प्रशासन को मुख्य गेट बंद करना पड़ा. मंडी परिसर में एक-एक वाहन को खाली कराया गया. इसके बाद ही बाहर भरे हुए वाहनों को अंदर लाया गया. जिससे दोपहर तक जाम की स्थिति रही. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

मंडी में शुक्रवार को सुबह से ही उपज से भरे वाहनों का पहुंचना शुरू हो गया. मंडी में लहसुन व गेहूं की बंपर आवक से मंडी परिसर लहसुन व गेहूं से अट गया. गेहूं की भी सर्वाधिक आवक होने से मंडी परिसर में गेहूं के ढेर लग गए. इस वर्ष रबी के सीजन में शुक्रवार को सबसे अधिक वाहन पहुंचे. कृषि उपज मंडी से बस स्टैंड तक और कृषि मंडी से अंबेडकर सर्कल तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. यहां मंडी में आवक अधिक होने और जगह की कमी को देखते हुए मंडी प्रशासन की ओर से लहसुन के वाहनों को मंडी गेट के बाहर ही रोक दिया गया. इससे मंडी गेट पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.

पढ़ें: भामाशाह कृषि उपज मंडी में पहले दिन बंपर 2.25 लाख बोरी फसलों की आवक, पैर रखने की जगह नहीं...व्यापारियों ने की यह मांग

जिला मुख्यालय की यह एक एकमात्र 'अ' श्रेणी की कृषि उपज मंडी है. यहां पर जिला मुख्यालय सहित पास ही के मध्यप्रदेश की बॉर्डर से लगे ग्रामीण अंचल के लोग भी अपनी उपज का विक्रय करने के लिए आते हैं. काश्तकारों का कहना है कि उन्हें इस मंडी में अपनी उपज का अच्छा दाम मिलता है. काश्तकारों को असुविधा ना हो, इसको लेकर मंडी प्रशासन ने व्यापारियों को निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द काश्तकारों की उपज को नीलाम किया जाए. जगह बनाई जाए, ताकि अन्य किसान अपनी उपज लाकर विक्रय कर सकें.

पढ़ें: Alwar Onion Mandi: अलवर के प्याज पर भारी एमपी और नासिक की खेप...डिमांड कम होने से किसान परेशान

9 दिन का अवकाश: कृषि उपज मंडी प्रतापगढ़ और अरनोद में शनिवार से आगामी 9 दिनों तक अवकाश रहेगा. मंडी सचिव मदनलाल गुर्जर ने बताया कि मण्डी व्यापार मण्डल, प्रतापगढ़ एवं अरनोद की ओर से अवगत कराया गया कि शनिवार को चतुर्थ एवं रविवार का राजकीय अवकाश है. इसके बाद सोमवार 27 मार्च से 29 मार्च तक व्यापार मण्डल द्वारा वार्षिक लेखाबंदी का कार्य करने के चलते अवकाश रखा जाएगा. 30 मार्च को रामनवमी का राजकीय अवकाश, 31 को वित्तीय वर्ष समाप्त होने, 1 अप्रैल को बैंक बन्द होने, 2 अप्रैल को रविवार का अवकाश रहेगा. जबकि 3 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश रहेगा. ऐसे में मंडी में 4 अप्रैल से क्रय-विक्रय शुरू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.