अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, बालिका समेत तीन लोगों की मौत

अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, बालिका समेत तीन लोगों की मौत
प्रतापगढ़ जिले में अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दो किशोर व एक बालिका की मौत हो गई.
प्रतापगढ़. जिले के प्रतापगढ़-रतलाम सड़क मार्ग पर शिवना नदी के निकट बुधवार देर शाम अज्ञात वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे में 5 वर्षीय बालिका और दो किशोर की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को अरनोद अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
बालिका को छोड़ने जा रहे थे : कोटड़ी थाना प्रभारी निर्भय सिंह ने बताया कि रितेश कुमार (17) पुत्र उदयराम मीणा निवासी चंदेरा और राहुल (17) पुत्र लक्ष्मण मीणा दोनों बाइक लेकर 5 वर्षीय बालिका को छोड़ने के लिए बरखेड़ी गांव जा रहे थे. इसी दौरान शिवना नदी से आगे अज्ञात वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे में रितेश मीणा, राहुल मीणा और बालिका की मौके पर ही मौत हो गई.
चालक की तलाश जारी : हादसे की सूचना पर मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस के पायलट राकेश मीणा, ईएमटी फनीलाल मीणा मौके पर पहुंचे. इसके बाद तीनों मृतकों के शवों को अरनोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. घटना की सूचना पर अरनोद थाना पुलिस भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस वाहन की तलाश कर रही है.
