ETV Bharat / state

Panther Death in Udaipur: रेस्क्यू की गई वृद्ध मादा पैंथर ने उदयपुर में तोड़ा दम, वन विभाग ने कराया अंतिम संस्कार

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 11:08 PM IST

Panther cremation in Udaipur
Panther cremation in Udaipur

प्रतापगढ़ के धरियावद के वजपुरा गांव से सप्ताह भर पहले रेस्क्यू किए गए मादा पैंथर (rescued old female panther died in Udaipur) ने सोमवार को उदयपुर में दम तोड़ दिया. वन विभाग की ओर से पैंथर का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

प्रतापगढ़. जिले के धरियावद के वजपुरा गांव से 15 नवम्बर को रेस्क्यू किए गए वृद्ध मादा पैंथर (rescued old female panther died in Udaipur)ने उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में उपचार के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया. सूचना पर प्रतापगढ़ वन विभाग की टीम पहुंची और शव को प्रतापगढ़ लाया गया. वन विभाग ने सोमवार को यहां पोस्टमार्टम करवा अंतिम संस्कार किया.

उपवन संरक्षक सुनीलकुमार ने बताया कि 15 नवंबर शाम को धरियावद के वजपुरा गांव से एक वृद्ध मादा पैंथर को रेस्क्यू किया गया. इसे यहां जिला मुख्यालय स्थित रेस्क्यू सेंटर में लाया गया. चिकित्सकों की जांच में पाया गया कि इसके दांत टूटे हुए थे. अन्य दांत भी घिस गए थे. उम्र भी करीब 13 वर्ष की हो गई थी जिससे यह शिकार करने में असमर्थ हो गई थी. इसको उदयपुर में चार दिन तक यहां रखा गया.

इसके बाद 19 नवंबर सुबह पशु चिकित्सक जयप्रकाश परतानी की सहमति से तथा उच्च अधिकारियों से वार्ता कर मादा पैंथर को उदयपुर के सज्जनगढ़ पार्क में सुरक्षित लाया गया. इसके बाद उपचार के दौरान मादा पैंथर की मृत्यु हो गई. इस पर रविवार रात को प्रतापगढ़ से वन विभाग के वाहन को भेजा गया जहां से मादा पैंथर के शव को प्रतापगढ़ लाया गया.

पढ़ें. Special : नांता गढ़ में मादा पैंथर का बसेरा, शिकार के लिए रोज आ रही बाहर...ट्रेंकुलाइज करने पर यह हो सकता है खतरा

यहां सोमवार को संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग के 3 चिकित्सकों की टीम का गठन किया गया. टीम ने पैंथर के शव का पोस्टमार्टम किया. इस मौके पर उपवन संरक्षक सुनील कुमार, थाना अधिकारी रविंद्र सिंह, तहसीलदार सतीश पाटीदार, पार्षद लीलादेवी, रेंजर दारासिंह राणावत, वनपाल भूपेंद्रसिंह शक्तावत सहायक वनपाल ओमप्रकाश आदि की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.