ETV Bharat / state

Pratapgarh Crime News: बिजली की मोटर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 29, 2023, 6:33 PM IST

pratapgarh crime news
बिजली की मोटर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने कुओं से बिजली मोटर चुराने वाले गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की गई 6 मोटरों को भी बरामद किया है.

प्रतापगढ़. सालमगढ़ थाना पुलिस ने कुओं से विद्युत मोटर चोरी करने वाले एक गिरोह का बुधवार को पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की 6 मोटर और अन्य उपकरण भी जब्त किए हैं. पूछताछ में विद्युत मोटर चोरी के कई मामलों का खुलासा हुआ है.

पुलिस ने किया था टीम का गठनः सालमगढ़ थाना अधिकारी पेशावर खान ने बताया कि इलाके में पिछले कई दिनों से किसानों के कुओं पर लगी विद्युत मोटर चोरी के मामले बढ़ने लगे थे. इसे देखते हुए पुलिस की ओर से एक टीम का गठन किया गया था. इस दौरान थाने पर सूचना मिली की कुछ युवक महंगी बाइक पर समूह में इधर-उधर घूमते हैं. महंगे होटलों में जाते हैं और सड़क किनारे खड़े रहकर आने-जाने वाले लोगों को परेशान करते हैं.

ये भी पढ़ेंः जयपुरः साइकिल और पानी की मोटर चोरी के मामले में 10 आरोपी गिरफ्तार

पांच युवकों को पुलिस ने किया था चिन्हितः इस पर पुलिस टीम ने ऐसे 5 युवकों को चिन्हित किया. इनको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने किसानों के कुओं पर लगी विद्युत मोटर चोरी करने की वारदात को कुबूल किया. पुलिस ने गैंग के किशनलाल पुत्र राजमल मीणा, ईश्वर पुत्र मोहनलाल मीणा, सुनील पुत्र लक्ष्मणलाल मीणा, मनसुख पुत्र वागजी मीणा निवासी पुनियाखेड़ी थाना सालमगढ़ को गिरफ्तार किया है.

मौज-शौक ने सिखाई चोरीः पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने दलोट, निनोर, भचुंडला, सालमगढ़ आदि इलाके में कई कुओं पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इन चोरी की मोटरों को बेचकर वह महंगी बाइक खरीदते थे, इसके बाद मौज-शोक करते थे. आरोपियों से और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर पानी की 6 मोटर और अन्य उपकरण भी जब्त किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.