ETV Bharat / state

पुलिस ने कार सहित डोडा पोस्त तस्करों को पकड़ा

author img

By

Published : Jul 24, 2019, 4:26 PM IST

प्रतापगढ़ में पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान बीती रात्रि मुखबिर के द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस कर्मियों ने नागलिया रोड पर नाकाबंदी कर एक ऑल्टो कार को धर दबोचा. गाड़ी की तलाशी लेने पर सात कट्टो में 135 किलो 400 ग्राम डोडा चुरा बरामद किया गया. पुलिस ने कार और साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने कार सहित डोडा चुरा आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़. जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के निर्देश पर पुलिस उप अधीक्षक सुरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों की धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के चलते धरियावाद में पुलिस ने बीती रात्रि मय जाप्ता नागलिया रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक अल्टो कार को रोका. लेकिन चालक ने गाड़ी भगा ली. जिसका पीछा करते हुए धावड़ी घाटी रोड कच्चे रास्ते पर पकड़ा. इस दौरान दोनों आरोपी भाग गए जिनको फ़िल्मी स्टाइल में भागकर सघन वन क्षेत्र में पकड़ा. कार की तलाशी लेने पर डोडा चूरा होना पाया गया.

पुलिस ने कार सहित डोडा चुरा आरोपियों को किया गिरफ्तार

सीआई डूंगरसिंह चुंडावत ने बताया कि घटना के तहत आरोपी नरेश जाट पिता भेरुलाल जाट उम्र 21 साल निवासी गोरिया थाना वल्लभनगर जिला उदयपुर एवं धर्मचंद पिता मेघाजी डांगी उम्र 21 साल निवासी डॉगी का खेड़ा वल्लभनगर को मोके से गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी द्वारा कार के आगे पुलिस का मोनो लगाकर पुलिस को भ्रमित किया जा रहा था. लेकिन पुलिस ने शक्ति से कार्य करते हुए आरोपी व कार को जप्त कर थाने में लाये. डोडा चूरा के कट्टों का वजन किया गया तो सात कट्टों में 135 किलो 400 ग्राम होना पाया गया. घटना को लेकर देवगढ़ थानाधिकारी हेमंत कुमार द्वारा डोडा चूरा के संबंध में अभियुक्त से अनुसंधान जारी है.

वहीं पुलिस उप अधीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में इन दिनों डोडा चुरा का अवेध कार्य चलता है जिसके चलते पुलिस ने शक्ति से नाकाबंदी करते हुए रोजाना जगह जगह सादी वर्दी एवं निजी गाड़ियों में नाका बंदी की जा रही है. जिसके चलते अवेध डोडा चुरा गाड़ी को पकड़ने में सफलता मिली है. साथ ही लगातार अन्य प्रकरण की कोई भी की जा रही है.

Intro:धरियावद पुलिस ने डोडा चुरा सहित दो आरोपी को गिरफ्तार का कार करी जप्तBody:जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के निर्देश पर पुलिस उप अधीक्षक सुरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों की धर पकड़ हेतू चलाए जा रहे अभियान के दौरान बीती रात्रि को थानाधिकारी डूंगर सिंह चुंडावत मय जाप्ता एएसआई कंवरलाल, हेड कॉस्टेबल मुनीम, कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, मोहनपाल सिंह, सतीश कुमार द्वारा नागलिया रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक अल्टो कार को रोका, लेकिन चालक ने नागलिया रोड पर गाड़ी गुम दी जिसका पीछा करते हुए धावड़ी घाटी रोड कच्चे रास्ते पर पकड़ा। इस दौरान दोनों आरोपी भाग गए जिनको फ़िल्मी स्टाइल में भागकर सगन वन क्षेत्र में पकड़ा तथा कार की तलाशी लेने पर डोडा चुरा होना पाया गया। सीआई डूंगरसिंह चुंडावत ने बताया कि घटना के तहत आरोपी नरेश जाट पिता भेरुलाल जाट उम्र 21 साल निवासी गोरिया थाना वल्लभनगर जिला उदयपुर एवं धर्मचंद पिता मेघाजी डांगी उम्र 21 साल निवासी डॉगी का खेड़ा वल्लभनगर को मोके से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी द्वारा कार के आगे पुलिस का मोनो लगाकर पुलिस को ब्रह्मित किया जा रहा था लेकिन पुलिस ने शक्ति से कार्य करते हुए आरोपी व कार को जप्त कर थाने में लाये। डोडा चुरा के कट्टो का वजन किया गया तो सात कट्टो में 135 किलो 400 ग्राम होना पाया गया। घटना को लेकर देवगढ़ थानाधिकारी हेमंत कुमार द्वारा डोडा चुरा के संबंध में अभियुक्त से अनुसंधान जारी है।
पुलिस उप अधीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में इन दिनों डोडा चुरा का अवेध कार्य चलता है जिसके चलते पुलिस ने शक्ति से नाकाबंदी करते हुए रोजाना जगह जगह सादी वर्दी एवं निजी गाड़ियों में नाका बंदी की जा रही है जिसके चलते अवेध डोडा चुरा गाड़ी को पकड़ने में सफलता मिली है। साथ ही लगातार अन्य प्रकरण की कोई भी की जा रही है।Conclusion:बाईट:
1: पुलिस उप अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार, सादी ड्रेस में
2: सीआई डूंगरसिंह चुंडावत वर्दी में
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.