ETV Bharat / state

Pratapgarh: जानलेवा हमले और आर्म्स एक्ट का फरार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, 18 मामले हैं दर्ज

author img

By

Published : May 5, 2022, 8:01 PM IST

प्रतापगढ़ में जानलेवा हमले और आर्म्स एक्ट के मामलें में वांटेड फरार हिस्ट्रीशीटर (Absconding Historysheeter arrested by Pratapgarh Police) आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, चोरी सहित 18 प्रकरण में मामला दर्ज है.

Absconding Historysheeter arrested by Pratapgarh Police
जानलेवा हमलें और आर्म्स एक्ट का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

प्रतापगढ़. जानलेवा हमलें और आर्म्स एक्ट के मामले में वांटेड हिस्ट्रीशीटर को छोटीसादड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एक दर्जन से अधिक प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज किए जा चुके हैं. एसपी डॉ. अमृता दुहन के निर्देशानुसार वांटेड अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया है. सीआई कपिल पाटीदार ने बताया कि 26 फरवरी को छोटीसादड़ी थाने के गश्ती दल ने कार्रवाई करते हुए, सुबी गांव से केसुंदा आने वाले रास्ते में एक देशी पिस्टल, 12 बोर तमन्चा, 5 जिंदा कारतूस और गाड़ी के साथ आरोपी अरविंद आंजना (केसुंदा निवासी) को गिरफ्तार किया गया था.

इस दौरान दिनेश उर्फ दशरथ (पुत्र मोतीलाल बावरी) और भुरालाल (पुत्र मोतीलाल बावरी, निवासी केसुदा) फरार (Absconding Historysheeter arrested by Pratapgarh Police) हो गए थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. प्रकरण में वांटेड आरोपी दिनेश बावरी (केसुंदा निवासी) घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था. पुलिस ने बताया कि दिनेश थाने का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ आमजन शिकायत करने से भी डरते हैं.

पढ़ें-Pali Crime News: लूट की वारदात में शामिल पांच शातिर गिरफ्तार

18 प्रकरण में मामला दर्ज: आरोपी के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी, आबकारी, लड़ाई, झगड़े, राजकार्य बाधा सहित कुल 18 प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया करता था. कुछ महीनों पहले गश्त में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया था. बाकी के 2 मौके से फरार हो गए थे. जिसके बाद से पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी. पुलिस को आरोपी के डोकाखाल जंगल में छिपे होने की सूचना मिली थी. टीम के पहुंचने पर आरोपी उनपर गिलोल चलाने लगा. आखिर में पुलिस टीम ने चारों ओर से घेरकर आरोपी को पकड़ लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.