ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: पोलिंग बूथ के बाहर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प

author img

By

Published : Jan 28, 2021, 4:52 PM IST

प्रतापगढ़ नगर परिषद चुनाव 2021 को लेकर शहर में चल रहे मतदान के दौरान इंदिरा कॉलोनी में मदार चिल्ली दरगाह के बाहर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. मतदाताओं को मतदान करवाने के लिए लेकर पहुंचे शब्बीर हुसैन बोहरा के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मारपीट की.

Congress BJP workers fight, BJP Congress clash in Pratapgarh
पोलिंग बूथ के बाहर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प

प्रतापगढ़. नगर परिषद चुनाव 2021 को लेकर शहर में चल रहे मतदान के दौरान इंदिरा कॉलोनी में मदार चिल्ली दरगाह के बाहर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इस दौरान मतदाताओं को मतदान करवाने के लिए लेकर पहुंचे शब्बीर हुसैन बोहरा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया.

पोलिंग बूथ के बाहर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प

पीड़ित शब्बीर बोहरा ने बताया कि वह अपने परिजनों को लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचा. इस दौरान वाहन को साइड में लगाने की बात को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. शब्बीर ने बताया कि पूर्व सभापति कमलेश डोसी के भाई अल्पेश डोसी और अंकित डोसी ने शब्बीर के साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव कर शब्बीर को बचाते हुए मामले को किसी तरह शांत किया, लेकिन पोलिंग बूथ पर हुए विवाद के बाद कुछ समय के लिए मतदान प्रक्रिया भी प्रभावित हुई.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2021: भाजपा कंट्रोल रूम में एक दर्जन से अधिक शिकायतें दर्ज

वहीं कार्यकर्ता के साथ मारपीट की सूचना मिलने पर विधायक रामलाल मीणा भी इंदिरा कॉलोनी स्थित पोलिंग बूथ पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से घटनाक्रम की जानकारी ली. वहीं घटना के बाद भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बड़ी तादाद में भीड़ पोलिंग बूथ के बाहर जमा हो गई. हालांकि झगड़े की वास्तविक स्थिति के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं लग पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.