बांसवाड़ा: चौपासांग के सरपंच पति को प्रतापगढ़ ACB ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 6:25 PM IST

प्रतापगढ़ एसीबी टीम  बांसवाड़ा न्यूज  रिश्वत लेने का मामला  सरपंच गिरफ्तार  क्राइम इन बांसवाड़ा  crime in banswara  Sarpanch arrested  bribery case  Banswara News  Pratapgarh ACB Team

बांसवाड़ा में प्रतापगढ़ एसीबी टीम ने कार्रवाई की है. रिश्वत लेने के मामले में लिप्त होने के चलते सरपंच पति को गिरफ्तार किया है. एसीबी सरपंच पति को कोर्ट में पेश करेगी.

बांसवाड़ा. प्रतापगढ़ एसीबी की टीम ने बांसवाड़ा में कार्रवाई करते हुए चौपासांग ग्राम पंचायत के सरपंच पति को गुरुवार दोपहर बाद गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सरपंच को एसीबी टीम प्रतापगढ़ ले गई है और वहां से शुक्रवार को एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

प्रतापगढ़ एसीबी टीम के एडिशनल एसपी गोवर्धन लाल ने बताया, 24 अगस्त 2020 को लक्ष्मण सिंह निवासी कुंजिका पांडा ने शिकायत की थी. शिकायत में बताया था, सीसी सड़क के निर्माण का बिल 2 लाख रुपए था. इस बिल को पास करने के लिए ग्राम विकास अधिकारी और सरपंच पति मोटी रकम मांग रहे हैं. ऐसे में 25 अगस्त को सत्यापन कराया गया तो 15 हजार रुपए रिश्वत राशि ग्राम विकास अधिकारी अशोक भट्ट ने ली. इसके बाद 7 सितंबर को फिर से 15 हजार रुपए रिश्वत लिए गए.

यह भी पढ़ें: अलवर: बिजली विभाग का कनिष्ठ अभियंता 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी अशोक भट्ट को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि आरोपी सरपंच पति हरिलाल मकवाना एसीबी कार्रवाई की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया. वह तभी से ही फरार चल रहा था. ऐसे में गुरुवार को एसीबी टीम ने छापा मारकर आरोपी हरिलाल मकवाना सरपंच पति को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.