ETV Bharat / state

यहां 3 दिनों से लगातार हो रही कौओं की मौत...प्रशासन बेपरवाह

author img

By

Published : Jan 13, 2021, 4:53 PM IST

प्रतापगढ़ जिले के नानणा गांव में पिछले दिनों मिले 5 कौओं की मौत का कारण बर्ड फ्लू होने के बाद भी वन और पशुपालन विभाग लापरवाह बना हुआ है. आलम यह है कि सूचना के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

pratapgarh administration
प्रतापगढ़ में बर्ड फ्लू की दस्तक

प्रतापगढ़. जिला जेल में पिछले तीन दिनों से लगातार कौओं की मौत हो रही है. जिसकी सूचना वन और पशुपालन विभाग को देने के बाद भी अभी तक यहां अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे हैं.

प्रतापगढ़ के नानणा गांव में कौओं की मौत

जेल के आरएसएस के इंचार्ज धूलसिंह ने बताया कि जिला जेल में कई सालों पुराने बरगद और अन्य पेड़ पौधे हैं, जिन पर कई पक्षियों का डेरा रहता है. शाम होते ही यहां पक्षियों का जमावड़ा लग जाता है. इन सब पक्षियों में कौओं की तादात सब से अधिक है. जेल परिसर में पिछले तीन दिनों से लगातार कौओं की मौत हो रही है और कई कौए बेसुध हालात में यहां पेड़ों पर बैठे हुए हैं.

पढ़ें : भारत माता की जय के जयकारे के साथ निकली कैप्टन अंकित गुप्ता की अंतिम यात्रा

जिले में बर्ड फ्लू की सूचना के बाद से ही यहां हो रही लगातार कौओं की मौत के कारण जेल प्रशासन और यहां रहने वाले कर्मचारियों की चिंता भी बढ़ने लगी है. जेलकर्मी ने बताया कि यहां प्रशासन के ध्यान नहीं देने की वजह से कई मृत कौओं को तो कुत्ते तक उठा कर लेजा चुके हैं. यदि ऐसी ही लापरवाही रही तो यह बर्ड फ्लू अन्य जीव-जंतुओं में भी फैल सकता है. बर्ड फ्लू के खतरे के कारण इन मृत कौओं को हाथ लगाने से भी जेल स्टाफ के लोग डर रहे हैं.

pratapgarh administration
प्रतापगढ़ में बर्ड फ्लू की दस्तक

इसी वजह से इन कौओं को कुत्ते उठाकर ले जा रहे हैं. जिले में लगातार कौओं की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. एक ओर बर्ड फ्लू से निजात पाने के लिए पशुपालन और वन विभाग के अधिकारी कड़ी सुरक्षा के दावे कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जिला जेल में मिल रहे मृत कौओं की सुध नहीं लेने के मामले से प्रशासन के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.