ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव 2019: प्रतापगढ़ पीजी कालेज में ABVP ने चारों पदों पर किया कब्जा

author img

By

Published : Aug 28, 2019, 6:52 PM IST

प्रतापगढ़ पीजी कॉलेज में छात्रसंघ के चारों पदों पर एबीवीपी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी प्रवीण कुमार देवड़ा 139 मतों से विजयी हुए हैं.

student union election 2019, pratapgarh news, प्रतापगढ़ खबर

प्रतापगढ़. छात्र संघ चुनाव 2019 में एबीवीपी ने प्रतापगढ़ के पीजी कॉलेज में लहराया जीत का परचम लहराया है. यहां एबीवीपी ने छात्रसंघ के चारों पदों पर जीत दर्ज की है.

प्रतापगढ़ पीजी कालेज में ABVP ने चारों पदों पर किया कब्जा

प्रतापगढ़ के पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के प्रवीण कुमार देवड़ा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को 139 मतों से पराजित किया है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के ही सुखलाल गायरी ने 139 मतों से जीत दर्ज की है. छात्रसंघ महासचिव पद पर 148 मतों से बबलू गायरी और सयुक्त सचिव पद पर डोली तेली को 312 मतों से विजयी घोषित हुए हैं.

यह भी पढ़ें: वसुंधरा के गढ़ पर NSUI का कब्जा, गर्ल्स कॉलेज में हासिल की लगातार 7वीं बार जीत

सभी विजय प्रत्याशियों को पद ओर गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. वहीं एबीवीपी के जीत की खबर मिलते ही महाविद्यालय के बाहर छात्रों ने जमकर जीत का जश्न मनाया. एबीवीपी के कार्यकर्ता और छात्र ढोल नगाड़े की धुन पर थिरकते नजर आए. मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशानस ने पुख्ता व्यवस्था की थी. मौके पर पुलिस उपाधीक्षक गोरधन लाल खटीक, शहर कोतवाल गोपाल लाल चन्देल मय पुलिस जाब्ते के मौजूद रहे. चुनाव रिटर्निग अधिकारी प्रो. बनवारीलाल मीणा ने कॉलेज में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस विभाग का आभार प्रकट किया.

Intro:
छात्र संघ चुनाव 2019 में एबीवीपी ने प्रतापगढ़ के पीजी कॉलेज में लहराया जीत का परचम लहराते हुए चारो पदों पर कब्जा जमा लिया, वही एबीवीपी के प्रवीण कुमार देवड़ा ने 139 मतों से जीत हासिल करते हुए अध्यक्ष पद बने, वही एबीवीपी के जीत की खबर मिलते ही महाविद्यालय के बाहर जीत का जश्न बनाने में लग गए ढोल नगाड़ो के साथ कार्यकर्ताओ ने खुशी का इजहार किया--Body: छात्रसंघ अध्यक्ष प्रवीण कुमार देवड़ा ने 139 मतों जीत हासिल की साथ ही उपाध्यक्ष पद पर सुखलाल गायरी ने 139 मतों से जीत दर्ज की है। वही महासचिव पद पर 148 मतों से बबलू गायरी व सयुक्त सचिंव पद पर डोली तेली को 312 मतों से विजयी घोषित किया गया है। सभी विजय प्रत्याशियों को पद ओर गोपनीयता की शपथ दिलाई गई--Conclusion:शांतिपूर्ण वोटो की गिनती के लिये जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक गोरधन लाल खटीक, शहर कोतवाल गोपाल लाल चन्देल मय पुलिस जाब्ते के मौजूद थे, चुनाव रिटर्निग अधिकारी प्रो: बनवारीलाल मीणा ने कॉलेज में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस विभाग का आभार प्रकट किया--
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.