ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: नावनखेड़ा में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लगा कर्फ्यू, 35 लोगों को किया गया क्वारेंटाइन

author img

By

Published : May 17, 2020, 9:54 PM IST

प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी स्थित नावनखेड़ा गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 35 लोगों को चिकित्सा विभाग की टीम ने क्वॉरेटाइन किया है. वहीं टीम ने घर घर जाकर सर्वे शुरू कर दिया है.

नावनखेड़ा में लगा कर्फ्यू, प्रतापगढ़ कोरोना पॉजिटिव न्यूज, Pratapgarh Corona Update,  Corona Positive News
कोरोना मरीज के संपर्क में आए लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन

प्रतापगढ़. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहें है. प्रतापगढ़ जिले में भी कोरोना के 6 संक्रमित मरीज पाए गए है. जिसके बाद से प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है. कोरोना संक्रिमतों के संपर्क में आए लोगों जानकारी निकाली जा रही है, साथ ही उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. वहीं जिले के छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र के धोलापानी का रहने वाला एक व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कलेक्टर के आदेश पर धोलापानी के नावनखेड़ा गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

कोरोना मरीज के संपर्क में आए लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन

वहीं छोटीसादड़ी की बीसीएमएचओ कुमुद माथुर ने बताया की कोरोना पॉजिटिव आए मरीज के फस्ट कॉन्टेक्ट में जो 35 लोग आए है. उनको स्वास्थ्य विभाग की की ओर से क्वारंटाइन कर दिया गया है. साथ ही चिकित्सा टीम ने घर घर सर्वे का काम भी शुरू कर दिया है. कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि के बाद क्षेत्र में भय का माहौल हो गया है.

ये पढ़ें: प्रतापगढ़: छोटीसादड़ी में एक और कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

बता दें कि लॉक डाउन 4 के शुरू होने से पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज के आजाने से जिले में जो छूट मिलने वाली है उस पर भी ग्रहण लग सकता है, फिलहाल स्वास्थ्य विभाग पॉजिटव आए मरीज के कॉन्टेक्ट में आए लोगों की लिस्ट खंगालने में लग चुकी है. जिला कलेक्टर ने भी जिले में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. हाल ही में जिले सहित शहर के बाजारों में प्रशासन की कुछ हद तक छुट्ट दी है, लेकिन एक बार फिर से कोरोना मरीज के आ जाने से जिला प्रशासन फिर से सख्त होते हुए नजर आ रहा है.

साथ ही जिले में लॉकडाउन की पालना को लेकर भी लोगों को निर्देशित किया जा रहा है. लॉकडाउन में लोगों के अनावश्यक घर से निकलने पर रोक लगाई है. मास्क लगाना अनिवार्य है, भीड़ इकट्ठा करने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर पाबंदी लगाई गई है. ऐसे में इनकी अवहेलना करने पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.