ETV Bharat / state

पाली: स्मैक बेचते महिला गिरफ्तार, पति पहले ही हो चुका गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 9:11 AM IST

पाली में शुक्रवार रात को कोतवाली थाना पुलिस ने स्मैक सप्लाई करने के मामले में कुख्यात हो चुकी महिला को एक बार फिर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 14.90 ग्राम स्मैक बरामद की है. आरोपी महिला चौथी बार स्मैक बेचते हुए कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ी है.

Pali News, smack selling in pali, आरोपी महिला गिरफ्तार
पाली में स्मैक बेचते महिला गिरफ्तार

पाली. जिले में बढ़ रहे स्मैक के नशे को देखते हुए पुलिस ने विशेष अभियान शहर में छोड़ दिया है. इसके तहत शुक्रवार रात को कोतवाली थाना पुलिस ने स्मैक सप्लाई करने के मामले में पाली शहर में कुख्यात हो चुकी महिला को एक बार फिर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 14.90 ग्राम स्मैक बरामद की है.

पढ़ें: घर में घुसकर नाबालिग के साथ करता था दुष्कर्म, समझौता के नाम पर परिचित ने मां और बेटी को बनाया बंधक

मामले में सबसे बड़ी बात ये है कि आरोपी महिला चौथी बार स्मैक बेचते हुए कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ी है. उसका पति भी पहले मादक पदार्थो की सप्लाई करने के मामले में एक बार गिरफ्तार हो चुका है. जोधपुर में रहने वाला एक तस्कर इन दोनों को स्मैक सप्लाई करता है.

पाली में स्मैक बेचते महिला गिरफ्तार

पढ़ें: जोधपुर के पॉश इलाके हुई फायरिंग मामले में दोनों पक्ष से दो-दो आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने बताया कि काफी दिनों से शहर में इस दंपति की तरफ से शहर के कई ठिकानों पर जाकर समज सप्लाई करने की सूचना मिल रही थी. नया बस स्टैंड चौकी प्रभारी ओम प्रकाश चौधरी की अगुवाई में पुलिस टीम ने खोडिया बालाजी के समीप रहने वाली केलम उर्फ केली देवी (पत्नी-बिंजा राम पटेल) के कब्जे से 14.90 ग्राम स्मैक बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है. ये महिला चौथी बार स्मैक के साथ पकड़ी गई है. इन्हें जोधपुर झालामंड में रहने वाला तस्कर सागर उर्फ राजूराम बिश्नोई स्मैक सप्लाई करता है. अब पुलिस इस सप्लायर की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.