ETV Bharat / state

पाली: धार्मिक स्थल पर चल रही थी सवामणी...प्रशासन की टीम पहुंची तो खाना लेकर भागे लोग

author img

By

Published : May 26, 2021, 4:59 PM IST

Updated : May 26, 2021, 10:31 PM IST

pali latest news  rajasthan latest news
धार्मिक स्थल पर चल रही थी सवामणी

पाली के रायपुर उपखंड क्षेत्र में एक व्यक्ति ने धार्मिक स्थल पर सवामणी का कार्यक्रम रखा था. संयुक्त टीम ने आयोजनकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की है और जुर्माना वसूल किया है.

पाली. कोरोना की भयावह स्थिति से प्रशासन जूझ रहा है. लेकिन लोग लापरवाही बरत रहे हैं. जिले के रायपुर उपखंड क्षेत्र में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने धार्मिक स्थल पर सवामणी का कार्यक्रम रखा था. इसकी सूचना मिलने पर प्रशासन की एक टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई की. प्रशासन की टीम को देखकर आयोजक गाड़ी में भोजन लेकर फरार होते नजर आए.

रायपुर उपखण्ड क्षेत्र बर बिराटिया कला क्षेत्र में ओमप्रकाश सरगरा नायब तहसीलदार रायपुर गस्त के दौरान बुटीवास पहुंचे. उन्हें जानकारी मिली कि पित्राजी का मन्दिर बेरा बन्दीया धार्मिक स्थल पर सवामणी का सामाजिक आयोजन किया जा रहा है.


पढ़ें: कोरोना अपडेटः 24 घंटे में 2.08 लाख नए मामले, 4,157 मौत, जानें राज्यों के हाल

सरस्वती देवी प्रधानाचार्य और अध्यक्ष कोर कमेटी ग्राम पंचायत बुटीवास ओमप्रकाश गोपाल प्रजापत अध्यापक के साथ पित्राजी का मन्दिर बेरा बन्दीया बुटीवास में मौके पर पहुंचे. धार्मिक स्थल पर कालुराम पुत्र नारायण लाल जाट निवासी बुटीवास द्वारा सवामणी का सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था. वहां टेन्ट लगाया गया था और हलवाई बुलाए गए थे. 50 से ज्यादा लोगों का खाना बनाया गया और भोजन की तैयारी कर रखी थी.

आयोजनकर्ता को ढूंढकर लाया गया तो उसने गलती स्वीकार की. संयुक्त टीम ने आयोजनकर्ता पर धार्मिक स्थल पर सवामणी का सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया.

Last Updated :May 26, 2021, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.