ETV Bharat / state

शिकार की सूचना पर विश्नोई समाज का हंगामा, 6 को लिया हिरासत में

author img

By

Published : Nov 3, 2019, 1:48 PM IST

पाली में रोहट थाना क्षेत्र के धोलेरिया शासन गांव की सरहद में सूअर का मांस बरामद किया गया है. दरअसल, शनिवार देर शाम को जंगल में ट्रैक्टर ट्रॉली में डेरा बनाकर रहने वाले लोगों ने सूअर का मांस पकाया. जिसके बाद बिश्नोई समाज के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.

पाली की खबर, सूअर का मांस, Roht Police Station Area

पाली. रोहट थाना क्षेत्र के धोलेरिया शासन गांव की सरहद में सूअर का शिकार करने का मामला सामने आया है. शनिवार देर शाम को जंगल में ट्रैक्टर ट्रॉली में डेरा बनाकर रहने वाले लोगों ने सूअर का शिकार कर मांस पकाने की घटना के बाद क्षेत्रीय बिश्नोई समाज के लोग मौके पर जमा हो गए.

पाली में जगलों से सूअर का मांस बरामद

वहीं सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और पका हुआ और कच्चा मांस बरामद कर छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. इस घटना के बाद मौके पर जमा हुए बिश्नोई समाज के लोगों ने डीएफओ को मौके पर बुलाने की मांग की और देर रात तक बिश्नोई समाज के लोग मौके पर ही मौजूद रहे.

जानकारी के अनुसार रोहट के निकटवर्ती धोलेरिया शासन गांव की सरहद में शनिवार को बड़ी संख्या में सूअर का शिकार करने की सूचना बिश्नोई समाज के लोगों को मिली थी. इस पर समाज के लोग भीड़ बनाकर मौके पर पहुंचे. इस मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए. वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके से खेत में ट्रैक्टर और अन्य वाहनों की तलाशी ली.

पढ़ें- पार्षद पद के दावेदारों की लंबी सूची से बीजेपी-कांग्रेस दोनों में मारामारी, पेंडिंग में प्रत्याशियों की लिस्ट

जिसमें 4 कार्टून थैले में भरा कच्चा और पका हुआ मांस, एक सूअर की खाल, एक सूअर का जबड़ा बरामद किया है. इसके साथ ही महेंद्र सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी केलादेवी मोड़, तहसील करौली, भगवान सिंह पुत्र देवी सिंह निवासी गुणवाचक बस्सी जयपुर, प्रेम सिंह पुत्र बाद सिंह गांव मोहना तहसील ग्वालियर, किशन सिंह पुत्र गोपाल सिंह गंगापुर सिटी गंगापुर जिला सवाई माधोपुर, महेंद्र सिंह आदिवासी पुत्र सरदार सिंह धर्मपुर ग्राम हीरापुर तहसील कोलारस, एमपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

Intro:पाली. रोहट थाना क्षेत्र के धोलेरिया शासन गांव की सरहद में सूअर का शिकार करने का मामला सामने आया है। शनिवार देर शाम को जंगल में ट्रैक्टर ट्रॉली में डेरा बनाकर रहने वाले लोगों द्वारा सूअर का शिकार कर मांस पकाने की घटना के बाद क्षेत्रीय विश्नोई समाज के लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना पाकर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और पका हुआ और कच्चा मांस बरामद कर छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। इस घटना के बाद मौके पर जमा हुए उसने समाज के लोगों ने डीएफओ को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए और गए देर रात तक उसने समाज के लोग मौके पर ही मौजूद रहे।

Body:जानकारी है कि रोहट के निकटवर्ती धोलेरिया शासन गांव की सरहद में शनिवार को बड़ी संख्या में सूअर का शिकार करने की सूचना विश्नोई समाज के लोगों को मिली थी। इस पर उसने समाज के लोग भीड़ बनाकर मौके पर पहुंचे। इस मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस व वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके से खेत में ट्रैक्टर व अन्य वाहनों की तलाशी ली। साथ ही 4 कार्टून थैले में भरा कच्चा और क्या हुआ मांस, एक सूअर की खाल, एक सूअर का जबड़ा बरामद किया है। इसके साथ ही वन विभाग ने महेंद्र सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी केलादेवी मोड़, तहसील करौली, भगवान सिंह पुत्र देवी सिंह निवासी गुणवाचक बस्सी जयपुर, प्रेम सिंह पुत्र बाद सिंह गांव मोहना तहसील ग्वालियर, किशन सिंह पुत्र गोपाल सिंह गंगापुर सिटी गंगापुर जिला सवाई माधोपुर, महेंद्र सिंह आदिवासी पुत्र सरदार सिंह धर्मपुर ग्राम हीरापुर तहसील कोलारस, एमपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.