ETV Bharat / state

पाली : रामदेवजी की ध्वजा लगाकर बाइक पर तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 22, 2019, 8:37 PM IST

पाली जिले में पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार शर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाए जा रहे हैं. गुरूवार को अभियान के तहत खिवाड़ा थाना पुलिस ने बाइक पर रामदेवजी की ध्वजा लगाकर जा रहे दो बाइक सवारों के कब्जे से अफीम का दूध बरामद किया. पुलिस बाइक सवारों पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है.

मारवाड़ जंक्शन पुलिस न्यूज, अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, Marwar Junction Police News, Illegal Drug Trafficker Arrested

मारवाड़ जंक्शन (पाली). जिले में पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार शर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरूवार को खिवाड़ा थाना पुलिस ने बाइक पर रामदेवजी की ध्वजा लगाकर जा रहे दो बाइक सवारों के कब्जे से अफीम का दूध बरामद किया. जानकारी के अनुसार इन दिनों रामदेवरा दर्शन के लिए जातरू पैदल और बाइक पर हजारों की संख्या में जा रहे हैं तो तस्कर भी उसका भरपूर फायदा ले रहे हैं. बाइक पर रामदेव जी की ध्वजा लगाकर उसके आर में तस्करी भी कर रहे हैं.

अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार

थानाधिकारी सुरेश सारण ने बताया कि एसपी पाली आनंद शर्मा, एएसपी बाली बृजेश सोनी, और पुलिस उपाधीक्षक बाली हिमांशु शर्मा के निर्देशानुसार अवैध डोडा पोस्ट एवं अफीम की तस्करी रोकने के प्रयास लगातार किए जा रहे थे. उन्होंने बताया कि पनोता नया गांव की तरफ पुलिस लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्रवाई और गश्त कर रही थी. तभी पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही थी.

पढ़ें- तीन बच्चों के अपहरण की अफवाह से हड़कंप, चार घंटे पुलिस करती रही परेड

सुरेश सारण ने बताया कि इसी दौरान दिवेर सांभरिया की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आ रहे थे. पुलिस ने बाइक सवार को रुकवा कर तलाशी ली तो बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति के हाथ में एक बैग था जिसमें 3 किलो अवैध अफीम का दूध बरामद हुआ. थानाधिकारी ने बताया कि तस्करों के बाइक पर आगे की नंबर प्लेट भी नहीं थी. उन्होंने बताया कि अवैध अफीम के दूध के उपयोग में ली गई बाइक को पुलिस ने बरामद की. उन्होंने बताया कि आरोपी भालोट मंदसौर निवासी रामनारायण पुत्र रामचंद्र कुमावत और कासिरामजी की खेड़ी मांडल चितोड़गढ़ निवासी नारायण लाल पुत्र देवाजी कुमावत को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 किलो अवैध अफीम का दूध भी बरामद किया.

Intro:Body: मारवाड़ जंक्शन
मुकेश सोलंकी


रामदेवजी की ध्वजा लगाकर बाइक पर तस्करी करते दो तस्करों को पुलिस ने पकड़ा

मारवाड जंक्शन

जिला पुलिस अधीक्षक पाली आनंद कुमार शर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत खिवाड़ा थाना पुलिस ने बाइक पर रामदेवजी की ध्वजा लगाकर जा रहे दो बाइक सवारो के कब्जे से अफीम का दूध बरामद किया । थानाधिकारी सुरेश सारण ने बताया कि एसपी पाली आनंद शर्मा ,एएसपी बाली बृजेश सोनी पुलिस उपाधीक्षक बाली हिमांशु शर्मा के निर्देशानुसार अवैध डोडा पोस्ट एवं अफीम की तस्करी रोकने के प्रयास लगातार किए जा रहे थे । पनोता - नया गांव की तरफ पुलिस लोकल एव स्पेशल एक्ट की कार्यवाही व गश्त कर रही थी तभी कोट सोलंकियान पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी की और आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली । इसी दौरान दिवेर सांभरिया की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आ रहे थे , पुलिस ने रुकवा कर तलाशी ली तो बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति के हाथ मे एक बैग था जिसकी तलाशी ली तो उसमें 3 किलो अवैध अफीम का दूध मिला । थानाधिकारी सुरेश सारण ने बताया कि बाइक सवार तस्करों के बाइक पर आगे की नंबर प्लेट भी नही थी अवैध अफीम के दूध को परिवहन में उपयोग ली गई बाइक को पुलिस ने बरामद की एव आरोपी भालोट मंदसौर निवासी रामनारायण पुत्र रामचंद्र कुमावत उम्र 50 व कासिरामजी की खेड़ी मांडल चितोड़गढ़ निवासी नारायण लाल पुत्र देवाजी कुमावत उम्र 60 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 किलो अवैध अफीम का दूध भी बरामद किया । पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया । कार्यवाही के वक्त पुलिस टीम में थानाधिकारी सुरेश सारण , मुख्य आरक्षक श्यामलाल, कॉन्स्टेबल लोकेश , सुरेश कुमार मौजूद रहे । *रामदेवरा पेदल व बाइक सवार जातरूओ की भीड़ में फायदा ले रहे है तस्कर* जानकारी के अनुसार इन दिनों रामदेवरा दर्शन के लिए जातरू पैदल व बाइक पर हजारों की संख्या में जा रहे हैं तो तस्कर भी उसका भरपूर फायदा ले रहे हैं बाइक पर रामदेव जी की ध्वजा लगाकर उसकी की ओट में तस्करी भी कर रहे हैं ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.