ETV Bharat / state

चलती कार का टायर निकला, ड्राइवर की दर्दनाक मौत

author img

By

Published : Aug 28, 2020, 6:30 PM IST

पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में चलती कार का टायर निकल गया. जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में कार चला रहे बिजली विभाग के सहायक अभियंता की मौत हो गई. मृतक झुंझुनू जिले के चिड़ावा का रहने वाला था.

tire of moving car came out,  tire of moving car came out in pali
चलती कार का टायर निकला, ड्राइवर की दर्दनाक मौत

मारवाड़ जंक्शन (पाली). जिले के शिवपुरा थाना इलाके में गाड़ी पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक का नाम आजाद यादव बताया जा रहा है. जो बिजली विभाग में सहायक अभियंता के पद था. मृतक झुंझुनू जिले के चिड़ावा का रहने वाला था.

मृतक झुंझुनू जिले के चिड़ावा का रहने वाला था

कैसे पलटी कार?

सहायक अभियंता आजाद यादव अपनी पत्नी से मिलने सिरोही जा रहा था. रास्ते में शिवपुरा थाना इलाके के जाडन मुख्य हाईवे पर महेश्वर आनंद आश्रम के पास कार का अगला पहिया निकल गया. जिसके बाद कार अनियंत्रित हो गई और खाई में चली गई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. ड्राइवर आजाद यादव का सिर भी धड़ से अलग हो गया. हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कार से बाहर निकाला.

पढ़ें: सवाई माधोपुरः पानी की टंकी से कूदकर अधेड़ ने की आत्महत्या

पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को राजकीय अस्पताल बांगड़ चौकी में रखवाया गया है. परिजनों को एक्सीडेंट की सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करके शव को सुपुर्द कर दिया जाएगा.

राजसमंद में मादा पैंथर की मौत

राजसमंद जिले के देवगढ़ में एक मादा पैंथर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें उसकी मौत हो गई. घटना देवगढ़-पाली मार्ग पर वीरम गुड़ा गांव के पास गुरुवार देर रात की है. क्षेत्रीय वन अधिकारी कमलेश सिंह रावत ने बताया कि शुक्रवार सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि वीरम गुड़ा गांव के पास एक पैंथर का शव पड़ा हुआ है. जब मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची तो देखा की एक खून से लथपथ पैंथर का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने शव को अपने कब्जे में ले लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.