ETV Bharat / state

लापरवाहीः दुष्कर्म आरोपी ने की पीड़िता के पिता की हत्या, SHO निलंबित

author img

By

Published : Dec 16, 2019, 11:06 PM IST

पाली के बाली पुलिस वृत्त के सादड़ी थाना क्षेत्र में हत्या का एक मामला सामने आया है. मामले में दुष्कर्म आरोपी ने पीड़िता के परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें उसके पिता की मौत हो गई. मामले में एसपी ने एसएचओ राज दीपेन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया है.

दुष्कर्म आरोपी ने की पीड़िता के पिता की हत्या,  Rape accused murdered victim father
पाली पुलिस न्यूज

बाली (पाली). बाली पुलिस वृत्त के देसूरी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या के 12 दिन बीतने के बाद भी मामले का खुलासा नहीं हो पाया है और इसी वृत्त के सादड़ी थाना क्षेत्र में हत्या की एक और वारदात सामने आ गई. जिसमें रविवार को दुष्कर्म आरोपी ने पीड़िता के परिवार पर हमला कर दिया, जिससे उसके पिता की मौत हो गई. एसपी ने मामले में सोमवार को सादड़ी एसएचओ राज दीपेन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया है.

दुष्कर्म आरोपी ने की पीड़िता के पिता की हत्या

पुलिस के अनुसार सादड़ी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म आरोपी ने पीड़िता के पिता की हत्या कर दी और उसतके मां व भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया. वारदात के बाद आरोपी छत से कूद गया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया. वहीं, कूदने के चक्कर में आरोपी भी घायल हो गया. बता दें कि यह वारदात तब हुई जब आरोपी पीड़िता के परिवार को कई बार धमकी दे चुका था, लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया.

पढ़ें- 9 दिन बाद भी नहीं सुलझी युवती की हत्या की गुत्थी, सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

आरोपी के खिलाफ पीड़िता को भगाने और दुष्कर्म के आरोप में सादड़ी थाने में मामला दर्ज है और यह मामला अभी अनुसंधानरत था. उधर, मामला को वापस लेने के लिए आरोपी परिजनों को लगातार धमका रहा था. इस दौरान पुलिस की ओर सो कोई कार्रवाई नहीं होने से उसका दुस्साहस बढ़ता गया. आरोपी ने रविवार रात को पीड़िता के घर जाकर उसके पिता, मां और भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें पीड़िता के पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और मां व भाई गंभीर रूप से घायल हो गए.

वारदात के बाद आरोपी भागने की फिराक में छत से कूद गया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया. कूदने के चक्कर में आरोपी भी घायल हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. ग्रामीणों ने घायल आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने घायल आरोपी को उपचार के लिए पाली के एक अस्पताल भेज दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल पीड़िता की मां और भाई को उपचार के लिए उदयपुर रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें- नागौर: नरेंद्र हत्याकांड में कोतवाली पुलिस ने 2 और बदमाशों को किया गिरफ्तार

वहीं, वारदात के बाद सोमवार सुबह एएसपी बृजेश सोनी, सीओ हिमांशु जांगिड़ घटना स्थल पर पहुंचे, जहां पूर्व सरपंच देवेन्द्र सिंह चारण, पीड़िता के परिजनों और मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों ने दुष्कर्म के मामले में पुलिस कार्रवाई सामने नहीं आने को लेकर आक्रोश प्रकट किया. ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम से पहले सादड़ी पुलिस के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की.

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक और पूर्व उर्जा मंत्री पुष्पेंन्द्र सिंह राणावत भी घटनास्थल पर पहुंचे और एसपी आनंद शर्मा से बात कर ग्रामीणों का पक्ष रखा. वहीं, एसपी के आश्वासन के बाद सादड़ी सीएचसी की मोर्चरी में मौजूद ग्रामीण शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सहमत हुए. ग्रामीण प्रवासी परिजनों के पहुंचने के बाद मंगलवार को शव ले जाएंगे.

सादड़ी एसएचओ निलंबित, विभागीय जांच होगी

पाली एसपी आंनद शर्मा ने सोमवार को घटना स्थल का मुआयना और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक रूप से थानाधिकारी की लापरवाही दिखी है, इसलिए उन्हें निलंबित किया गया है. आनंद शर्मा ने बताया कि थानाधिकारी के विरुद्ध विभागीय जांच कराई जाएगी. जांच के नतीजे पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

Intro:बाली(पाली).पाली जिले के बाली पुलिस वृत्त के देसूरी थानान्तर्गत नारलाई में दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या के बारह दिन बीतने के बावजूद भी राजफाश नही हो पाया हैं और इसी वृत्त के सादड़ी थानान्तर्गत हत्या की एक ओर वारदात हो गई हैं। दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़िता के परिवार पर हमला बोल दिया। जिससे उसके पिता की मौत हो गई। एसपी ने इस मामले में शाम को सादड़ी एसएचओ राजदीपेन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया हैं।
Body:पुलिस के अनुसार बड़ौद ग्राम पंचायत के उदंरथल ग्राम में दुष्कर्म के एक आरोपी ने पीडि़ता के पिता की हत्या कर दी और मां-भाई को गंभीर रूप घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी छत से कूद गया। लेकिन ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया। कूदने के चक्कर में आरोपी भी घायल हो गया। बता दे कि यह वारदात तब हुई। जब आरोपी पीडि़ता के परिवार को कई दफा धमका चुका था। लेकिन पुलिस ने कोई कदम नही उठाया और इसका अंजाम हत्या के रूप में सामने आया।
घटना रविवार-सोमवार मध्य रात्रि एक बजे की हैं। आरोपी धन्नाराम पुत्र नेनाराम चौधरी के खिलाफ पीडि़ता को भगाकर ले जाने एवं दुष्कर्म के आरोप में सादड़ी थाने में मामला दर्ज हैं। इधर, यह मामला अनुसंधानरत था। उधर,मामला वापस लेने के लिए आरोपी परिजनों को लगातार धमका रहा था। इस दरम्यान पुलिस कार्यवाही न होने से उसका दुस्साहस बढ़ता गया। गुजरी रात वह पीडि़ता के घर की छत पर चढ़ गया और जैसे ही पिता ने छत का दरवाजा खोला। पीडि़ता के पिता,मां व भाई को धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया। इससे पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और मां व भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात के बाद आरोपी भागने की फिराक में छत से कूद गया। लेकिन ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया। कूदने के चक्कर में आरोपी भी घायल हो गया।

ग्रामीणों ने रात को ही पुलिस को सूचित किया। पुलिस उस समय एक प्रकरण में सिंदरली में थी। कुछ समय बाद पुलिस के पहूंचने पर ग्रामीणों ने घायल आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल भेज दिया। वहीं,गम्भीर रूप से घायल मां व भाई को उपचार के लिए उदयपुर रैफर कर दिया।

वारदात के बाद सुबह एएसपी बृजेश सोनी,सीओ हिमांशु जांगीड़ घटना स्थल पर पहूंचे। जहां पूर्व सरपंच देवेन्द्रसिंह चारण,परिजनों व मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों ने दुष्कर्म के मामले में पुलिस कार्यवाही सामने नही आने को लेकर आक्रोश प्रकट किया और पोस्टमार्टम से पहले सादड़ी पुलिस के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की। इसी बीच क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व उर्जा मंत्री पुष्पेंन्द्रसिंह राणावत भी पहूंच गए और एसपी आनंद शर्मा से बात कर ग्रामीणों का पक्ष रखा। दोपहर को स्वयं एसपी सादड़ी पुलिस थाने पहूंचे और बाद में घटनास्थल पर पहूंचे। एसपी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया।
इसी के साथ सादड़ी सीएचसी की मोर्चरी में मौजूद ग्रामीण मेडिकल बोर्ड़ से शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सहमत हो गए। ग्रामीण प्रवासी परिजनों के पहुंचने के बाद मंगलवार को शव ले जाएंगे।

'सादड़ी एसएचओ निलंबित,विभागीय जांच होगी'

पाली एसपी आंनद शर्मा उन्दरथल में घटना स्थल का मुवायना व परिजनों से मिलकर शाम को सादड़ी थाने लौट आए। जहां उन्होंने बताया कि प्रारंभिक रूप से थानाधिकारी की कुछ लापरवाही दिखी हैं। इसलिए उन्हें निलंबित किया हैं। उनके विरुद्ध विभागीय जांच कराई जाएगी। जांच के नतीजे पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

Conclusion:'सादड़ी मोर्चरी में एक के बाद एक पहूंचे तीन शव'

सादड़ी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह तक अलग-अलग तीन हादसे हुए। इसी के साथ तीन शव सादड़ी सीएचसी की मोर्चरी में पहूंचे।
अलसुबह उदंरथल में हुई हत्या की वारदात में मृतक का शव पहूंचा। सुबह डूंगरली में पानी के टैकंर सहित ट्रेक्टर पलट गया। जिससे चालक युवक डूंगरली निवासी करणसिंह पुत्र रूपसिंह चौधरी की दबने से मौत हो गई। इसके बाद सिंदरली में पानी के टांके में गिरने से मृत मौरखा निवासी समाराम पुत्र इंदाराम चौधरी को शव पहूंचा। यह युवक एक खेत पर काश्तकारी का काम करता था। रविवार शाम को वह घर नही पहूंचा तो परिजनों ने देर रात तलाश की तो वह टांके में मृतावस्था में मिला। तीनो मामले में पुलिस दिन भर व्यस्त रही।

बाइट:
1.देवेंद्रसिंह चारण,पूर्व सरपंच,बड़ौद(जैकेट में)
2.बृजेश सोनी,एएसपी,बाली(बिना केप)
3.आंनद शर्मा,एसपी,पाली(केप में)

इमेज:
बाली विधायक पुष्पेंद्रसिंह घटना स्थल का मुवायना करते हुए

(बाली से ईटीवी भारत के लिए प्रमोदपाल सिंह)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.