ETV Bharat / state

पाली : तेल के टैंकर में छुपाकर गुजरात ले जाई जा रही 40 लाख रुपए की शराब पकड़ी

author img

By

Published : Jun 4, 2020, 9:11 AM IST

पाली पुलिस ने हाईवे पर तेल के टैंकर की आड़ में ले जा रही भारी मात्रा में शराब पकड़ी है. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. बताया जा रहा है कि यह शराब हरियाणा निर्मित है, जो गुजरात में सप्लाई के लिए जा रही थी.

pali news, Pali police, illegal liquor
पुलिस ने हाईवे पर पकड़ी अवैध शराब

पाली. पुलिस ने बुधवार को हाईवे पर कार्रवाई करते हुए तेल के टैंकर में ले जा रही भारी मात्रा में शराब की खेप पकड़ी है. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. बताया जा रहा है कि यह भारी मात्रा में शराब हरियाणा निर्मित है, जो गुजरात में सप्लाई होने के लिए जा रही थी.

पुलिस ने हाईवे पर पकड़ी अवैध शराब

जानकारी के अनुसार पाली सिटी कोतवाली और जिला विशेष की टीम द्वारा सदर थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे के ओवर ब्रिज के पास एक गुजरात पासिंग तेल के टैंकर को पकड़ा है. इस टैंकर की जब जांच की गई तो टैंकर के अंदर भारी मात्रा में शराब के कार्टून मिले. पुलिस ने टैंकर चालक चौहटन निवासी भावाराम पुत्र किशनाराम भील को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- सिरोही: कृषि कुएं में गिरे चाचा-भतीजा, रेस्क्यू जारी

पुलिस ने बताया कि इस शराब का सप्लायर जालोर के करेड़ा थाना क्षेत्र के सेड़िया निवासी मांगीलाल विश्नोई पुत्र मादाराम है. पुलिस ने जब इन शराब के कार्टून की गिनती की तो यह 600 पाए गए. शराब की बाजार में कीमत तकरीबन 40 लाख आंकी गई है. पुलिस अब इस शराब को भेजने वाले और सप्लाई करने वाले दोनों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.