पाली में टीसी लेने आए छात्र पर शिक्षक ने ताना देसी कट्टा

author img

By

Published : Aug 20, 2022, 1:47 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 2:26 PM IST

Pali Gurukul Teacher Pointed Pistol on Student

पाली जिले के विश्व विख्यात आश्रम जाडन में एक शिक्षक और छात्रों के बीच कहासुनी के बाद देसी कट्टा निकल गया. मास्टर साहब और टीसी लेने आए छात्र के बीच कहासुनी के बाद ऐसा हुआ. फिलहाल पुलिस ने आरोपी मास्टर और हंगामा कर रहे कुछ छात्रों को भी गिरफ्तार कर लिया है. घटना शुक्रवार रात की है.

पाली. जिले के सोजत तहसील स्थित विश्व विख्यात ओम विश्वदीप गुरुकुल स्वामी महेश्वरानंद आश्रम जाडन के स्वामी परमानन्द महाविद्यालय का ये मामला है. यहां सेवारत एक शिक्षक और छात्रों के बीच कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गयी कि गुरुकुल के शिक्षक ने अवैध देसी कट्टा निकाल लिया (Pali Gurukul Teacher Pointed country made Pistol). जिसके बाद दोनों पक्षो में माहौल गरमा गया और छात्र के साथ आए कुछ लोग हंगामा करने लगे.

बताया जा रहा है कि छात्र महाविद्यालय में बीए की डिग्री पूरी कर टीसी लेने आया था. तभी कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया. सूचना पर शिवपुरा पुलिस थाना अधिकारी महेश गोयल मय जाब्ता आश्रम स्थित महाविद्यालय में पहुंचे. उन्होंने आरोपी शिक्षक हीरा प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया फिर उनके कब्जे से अवैध देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया. इस मामले में हंगामा मचाने वाले छात्रों को भी शान्ति भांग के आरोप में 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.

शिक्षक ने ताना देसी कट्टा

पढ़ें. मटके से पानी पीने से नाराज शिक्षक ने की दलित छात्र की पिटाई, इलाज के दौरान मौत

थानाधिकारी ने बताया कि-गुरुवार को कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम हो रहा था. इस दौरान गुरुकुल का पूर्व स्टूडेंट यहां पहुंचा. आरोप है कि किसी बात को लेकर वो गाली-गलौज करने लगा. इस पर वहां कार्यरत राजकियास गांव के टीचर हीराप्रसाद जाट ने उसे टोका और आश्रम से बाहर निकाल दिया. शुक्रवार को छात्र अपने कुछ दोस्तों के साथ जाडन आश्रम पहुंचा और शिक्षक हीरा प्रसाद से झगड़ने लगा. इसके बाद विवाद बढ़ा और कट्टा ताना गया. पुलिस ने मास्टर से 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

Last Updated :Aug 20, 2022, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.