Governor Kalraj Mishra: भगवान महावीर के सिद्धांतों को जीवन में अपनाएं

author img

By

Published : Sep 4, 2022, 12:30 AM IST

Governor Kalraj Mishra,  adopt the principles of Lord Mahavir in life

राज्यपाल कलराज मिश्र शनिवार को पाली के जाडन स्थित महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के रजत जयंती समारोह में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महावीर की ओर से (adopt the principles of Lord Mahavir in life) प्रतिपादित नियम आज भी उतने ही प्रासंगिक है, जितने कि उनके समय में थे.

पाली. जिले के जाडन स्थित महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में शनिवार को रजत जयंती समारोह आयोजित किया गया. समारोह में भाग लेते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने भगवान महावीर के सिद्धांतों को आत्मसात करते (adopt the principles of Lord Mahavir in life) हुए उन्हें जीवन में अपनाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि महावीर की ओर से प्रतिपादित नियम आज भी उतने ही प्रासंगिक है, जितने कि उनके समय में थे.

राज्यपाल ने इस दौरान भगवान महावीर की अहिंसा, अपरिग्रह, अनेकान्तवाद आदि शिक्षाओं को भी जीवन में उतारने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि महावीर के सिद्धांत मनुष्य और प्राणिमात्र के प्रति करुणा से जुड़े हैं. महावीर का दर्शन पर्यावरण संरक्षण और पारिस्थितिक संतुलन की सिख देता है. राज्यपाल ने कहा कि भगवान महावीर फाउंडेशन समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर व उत्कृष्ट कार्य करने वाले (Governor honored talents) संगठनों व प्रतिभाओं को सम्मानित कर बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है. राज्यपाल मिश्र ने चार श्रेणियों में अग्रणी रहे संस्थानों के प्रतिभाओं को सम्मानित किया. अहिंसा व शाकाहार क्षेत्र में पीपुल्स फॉर एनिमल्स सिरोही को, शिक्षा के क्षेत्र में अरुणाचल के श्री सत्यनारायण मुंडायोर तेजू को सम्मानित किया.

पढ़ेंः भारतीय संस्कृति सभी के कल्याण की सोच के साथ जीवन जीने की प्रेरणा देती है - राज्यपाल कलराज मिश्र

साथ ही चिकित्सा क्षेत्र में पश्चिमी बंगाल के श्री विवेकानंद मिशन आश्रम नेत्र निरामया निकेतन एवं समुदाय व सामाजिक क्षेत्र नागालैंड के नागालैंड गांधी आश्रम को प्रशस्ति पत्र ,चेक व भगवान महावीर की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जी एस सिंघवी व सेबी के पूर्व चेयरमैन डीआर मेहता ने भी संबोधित किया. स्वागत उद्बोधन फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी प्रसन्नचंद जैन ने दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.