ETV Bharat / state

पाली: शराब के नशे में पिता ने ही बेटी के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

author img

By

Published : May 8, 2021, 8:03 PM IST

Pali Police News,  Rape case in Pali
दुष्कर्म का मामला

पाली के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में एक शराबी पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

पाली. शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई. क्षेत्र में रहने वाली एक शराबी बाप ने अपनी ही 12 वर्षीय मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया. इस मामले की जानकारी पीड़िता की मां के घर लौटने पर मिली. जिसके बाद पीड़िता की मां उसे लेकर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पहुंची. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी के आशिक की हत्या की, गिरफ्तार

ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 मई को ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक महिला अपनी बच्ची को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 5 मई को वह मजदूरी के लिए अपने घर से बाहर गए हुए थे. इस दौरान उसका पति उसकी 12 वर्षीय बेटी और एक बेटा घर पर ही था. उसने बताया कि उसके पति ने शराब के नशे में उसकी 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार किया और बच्ची का मेडिकल करवाया.

चित्तौड़गढ़ में नाबालिग बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला

चित्तौड़गढ़ के बेगूं थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका का अपहरण कर जबरन शादी और दुष्कर्म का मामला सामने आया है. सूचना के बाद पुलिस ने बालिका को दस्तयाब किया और बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया. यहां बालिका की काउंसलिंग कर मेडिकल टेस्ट करवाया गया.

जानकारी के मुताबिक, बेगूं थाने में धारा- 363, 366 और 384 के साथ पॉक्सो एक्ट में 16 और 17 धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया. लेकिन बाल कल्याण समिति के काउंसलिंग के बाद समिति अध्यक्ष रमेश चंद्र दशोरा ने जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव को पत्र लिखकर धारा- 370 और 376 किशोर न्याय अधिनियम- 2015 की धारा 75 और 81 एवं बाल विवाह निषेध अधिनियम- 2006 की धारा- 9 और 10 तथा पॉक्सो एक्ट- 2012 की धारा 5 और 6 में भी जांच कराने का आदेश दिया. मामले की जांच भदेसर वृत्ताधिकारी अदिति चौधरी को सौंपा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.