किसानों का महापड़ाव जारी, आज जवाई बांध की ओर कूच करेंगे किसान

author img

By

Published : Oct 11, 2022, 6:38 PM IST

किसानों का महापड़ाव जारी, आज जवाई बांध की ओर कूच करेंगे किसान

जवाई बांध से पेयजल व सिंचाई के लिए पानी के बंटवारे से नाराज किसानों ने मंगलवार को जवाई बांध की ओर कूच करने का एलान किया. वहीं इसे लेकर चल रहा महापड़ाव जारी (protest over water distribution from Jawai Bandh) है. किसान संघर्ष समिति का कहना है कि महापड़ाव जारी रहेगा और जरूरत पड़ी तो उग्र आंदोलन भी किया जाएगा.

पाली. पश्चिम राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध से पेयजल व सिंचाई को लेकर पानी आरक्षित करने को लेकर जल वितरण कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय के विरोध में चल रहे किसानों के महापड़ाव को जारी (protest over water distribution from Jawai Bandh) है. मंगलवार को किसानों ने सुमेरपुर की तरफ कूच करने का एलान कर दिया.

सोमवार को संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में 5 घंटे किसानों का इंतजार करने के बाद किसी भी किसान या संगम अध्यक्ष के नहीं पहुंचने पर पाली, जालौर, सिरोही के कलेक्टर, एसपी व जलदाय विभाग, सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मिलकर जवाई बांध से जल का बंटवारा कर (Water distribution of Jawai Bandh) दिया. इसमें 4010 एमसीएफटी पानी किसानों को सिंचाई के लिए तथा 3000 एमसीएफटी पानी पेयजल के लिए आरक्षित किया गया. वहीं इस फैसले को किसानों ने मानने से इंकार कर दिया.

पढ़ें: पाली में जल वितरण को लेकर महापड़ाव की घोषणा, किसानों ने किया जवाई कूच

बैठक में मौजूद पाली सांसद पीपी चौधरी ने जवाई बांध से शिवगंज को पानी देने का विरोध किया. सांसद ने कहा कि पाली के पानी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए पाली रोहट को जोधपुर से पानी देने के साथ जैतारण को राजस्थान केनाल से पानी दिया जाना चाहिए. वहीं शिवगंज को जवाई पुनर्भरण योजना पूरी होने के बाद पानी देने की बात कही. साथ ही बैठक में जनप्रतिनिधियों और किसानों की मौजूदगी नहीं होने को लेकर भी नाराजगी जताई. वहीं दूसरी ओर किसान उनके प्रतिनिधित्व के बगैर किए गए फैसले के विरोध में बड़ी संख्या में किसानों ने जवाई बांध की ओर कूच किया.

पढ़ें: राजस्थान : पानी को लेकर विवाद, अब किसान करेंगे पेयजल के लिए 'जंग'

किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयेंद्र सिंह गलथनी ने बताया कि प्रशासन की मनमानी बर्दाश्त से बाहर है. सभी किसान जवाई बांध की ओर रवाना हो गए. साथ ही उन्होंने कहा कि महापड़ाव जारी रहेगा और जरूरत पड़ी तो उग्र आंदोलन भी किया जाएगा. वहीं मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी, बुग लाल मीणा सीओ सुमेरपुर रजत बिश्नोई, सीओ पाली गौतम जैन, सदर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह खिंची, सुमेरपुर थाना प्रभारी रामेश्वर भाटी, सांडेराव, तखतगढ़, नाणा, बाली, फालना, रानी, देसूरी, गुड़ा एंदला, सिरियारी, सादड़ी समेत 1 दर्जन से अधिक पुलिस थाना का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.