ETV Bharat / state

भालू ने वन विभाग को दिया चकमा, पिंजरे में रखा शहद खाकर भाग निकला

author img

By

Published : Feb 19, 2020, 8:42 AM IST

पाली के संदेड़ा में दो दिन पहले खेत की रखवाली कर रहे किसान पर हमला करने वाले भालू को पकड़ने के लिए क्षेत्र में अलग-अलग जगह पिंजरे लगाए गए हैं. लेकिन भालू सेंदड़ा के रामगढ़ और धोलिया गांव में पिंजरे के अंदर आया, उसमें रखा शहद खाया और वापस पिंजरा तोड़कर निकल गया.

bear escaped from the cage, पिंजरे से भाग निकला भालू
भालू ने वन विभाग को दिया चकमा

पाली. जिले के सेन्दड़ा क्षेत्र में 2 दिन पहले खेत की रखवाली कर रहे, किसान पर भालू के हमले के बाद वन विभाग पूरी तरह से चेत गया है. वन विभाग की ओर से क्षेत्र में अलग-अलग जगह भालू को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए. लेकिन भालू वन विभाग की टीम को भी चकमा देता नजर आ रहा है.

भालू ने वन विभाग को दिया चकमा

सोमवार और मंगलवार की रात में वन विभाग की ओर से सेंदड़ा के रामगढ़ और धोलिया गांव में भी भालू को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए थे. जिसके अंदर शहद रखा गया था. लेकिन भालू पिंजरे में आया शहद खाया और पिंजरा तोड़ कर फिर से निकल गया. ऐसे में वन विभाग की टीम को अब भालू को पकड़ने के लिए और कवायद करनी पड़ेगी.

पढ़ें: पालीः खेत की रखवाली कर रहे किसान पर भालू ने किया हमला, गम्भीर घायल

गौरतलब है कि 2 दिन पहले सेंदड़ा के रामगढ़ के पास खेत में रखवाली कर रहे एक किसान पर भालू ने हमला कर दिया था. हमले में भालू ने किसान के सिर के ऊपर की चमड़ी पूरी तरह से नोच ली थी. जिसके चलते पहले उसे ब्यावर और उसके बाद उसे जयपुर के अस्पताल में रेफर किया गया था. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही थी. अभी भी किसान का उपचार जयपुर के एसएमएस अस्पताल में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.