ETV Bharat / state

तौकते तूफान के 24 घंटे बाद ही सताने लगी फिर से गर्मी, पारा 39 डिग्री पार

author img

By

Published : May 21, 2021, 12:34 PM IST

तौकते तूफान का असर खत्म होते ही पाली जिले में एक बार फिर से गर्मी शुरू हो गई है. बीते 24 घंटों में पाली जिले के तापमान में 7 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. वहीं मौसम विभाग ने 25 मई से नौतपा शुरू होने की जानकारी दी है.

Summer in Pali, Tauktae Cyclone in Pali
तौकते तूफान के 24 घंटे बाद ही सताने लगी फिर से गर्मी

पाली. तौकते चक्रवात के चलते जिले में 2 दिनों तक गर्मी से काफी राहत थी. ठंडी हवाओं ने पाली का मौसम सुहावना सा कर दिया था, लेकिन इस तूफान का असर खत्म होते ही एक बार फिर से गर्मी अपने पूरे तेवर में आ चुकी है. 24 घंटे में पाली के तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. जिसके चलते लोगों को एक बार फिर से गर्मी सताने लगी है.

तौकते तूफान के 24 घंटे बाद ही सताने लगी फिर से गर्मी

एक बार फिर से लोगों दिनचर्या फिर बदल गई है. 2 दिनों से लोगों ने अपने घरों के पंखे भी बंद कर दिए थे, लेकिन शुक्रवार सुबह से ही तेज गर्मी के चलते लोगों को अपने घरों के कूलर व एसी फिर से शुरू करने पड़े हैं. इधर, मौसम विभाग की ओर से 25 मई से नौतपा भी शुरू होने वाला है.

पढ़ें- special: कोविड मरीजों के लिए ब्लैक फंगस घातक...SMS अस्पताल है तैयार

पाली जिले में पिछले 2 दिनों की बात करें तो तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई थी. 19 मई को चक्रवात के असर के चलते पाली जिले में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस था. ठंडी हवाओं के चलते पाली में मौसम सावन सा हो चुका था, जो काफी सुहावना लग रहा था. लेकिन 20 मई को इस पर ने फिर लोगों को परेशान किया.

पाली जिले में 7 डिग्री सेल्सियस पारा फिर ऊपर आ गया और 20 मई को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान में भी 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो अब 25 मई से नौतपा शुरू होने वाला है. अब पाली में यह तापमान 42 डिग्री से 44 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ने वाला है. इसके चलते लोगों को इस गर्मी में सावधान रहने के लिए भी कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.