ETV Bharat / state

पाली: अफीम के 6585 पौधे उगाने के मामले में आरोपी किसान गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 10:00 AM IST

पाली के रायपुर थाना क्षेत्र के झूठा गांव में एक किसान ने अपनी 8 बीघा जमीन में राइडे और अजवाइन की फसल के बीच अफीम की खेती की थी. रविवार दोपहर 3 बजे पहुंची पुलिस को देर रात उस खेत में अफीम के पौधे मिल पाए. किसान ने जिस प्रकार से उन अफीम के पौधों को लगा रखा था. उससे पुलिस भी अचंभित रह गई. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

pali news, अफीम उत्पादन का मामला, आरोपी किसान गिरफ्तार
पाली में अफीम उत्पादन के मामले में आरोपी किसान गिरफ्तार

पाली. जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के झूठा गांव में एक किसान ने लालच में आकर अपनी 8 बीघा जमीन में राइडे व अजवाइन की फसल के बीच अफीम की खेती कर डाली. उसने अपने खेतों में फसल के बीच अफीम के 6585 पौधे का उत्पादन कर दिया. कुछ ही समय में उसके डोडो से उसने दूध निकालने की तैयारी कर दी थी, लेकिन रविवार को इसकी भनक रायपुर पुलिस को लग गई और रायपुर पुलिस उस खेत पर पहुंच गई.

पढ़ें: सोशल मीडिया पर लड़की के चक्कर में फंसा 14 साल का लड़का, गंवा बैठा 14 हजार रुपये

किसान ने जिस प्रकार से उन अफीम के पौधों को लगा रखा था. उससे पुलिस भी अचंभित रह गई और पुलिस भी उन पौधों को जल्द नहीं ढूंढ पाई. रविवार दोपहर 3 बजे पहुंची पुलिस को देर रात उस खेत में अफीम के पौधे मिल पाए. उसके बाद आरोपी आंसू राम पुत्र चौथा राम बावरी को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि इससे पहले भी रायपुर क्षेत्र में कई स्थानों पर खेतों में अफीम उगाने के मामले सामने आ चुके हैं.

पाली में अफीम उत्पादन के मामले में आरोपी किसान गिरफ्तार

पढ़ें: बाड़मेर में युवक की हत्या प्रकरण: आपसी रंजिश के चलते हुई मारपीट में गई थी जान, दो गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि रायपुर थाना क्षेत्र के झूठा गांव के बगेलाव तालाब के पास आसुराम बावरी का खेत है. वहां पर उसने रायडा व अजवाइन की फसल की बुवाई कर रखी है. साथ ही चोरी-छिपे उसने इस फसल के बीच अफीम की खेती भी कर दी. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जब करीब 5 घंटे तक खेत की तलाशी ली गई तो उसमें दूरी-दूरी पर अफीम के पौधे मिले, जिनके डोडे पूरी तरह से पक गए थे और अफीम निकालने की तैयारी थी.

पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ
पुलिस ने बताया है कि आरोपी आसुराम बावरी को गिरफ्तार में ले लिया गया है, लेकिन वह काफी उम्रदराज है. उसने पूछताछ में बताया है कि उसने खेत पर पहली बार ही अफीम की खेती की है, लेकिन पुलिस इस मामले में उसकी सांठगांठ तस्करों से मान रही है और पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.