ETV Bharat / state

पाली में जुआ खेलते 8 आरोपी गिरफ्तार, 15 हजार से ज्यादा रुपए जब्त

author img

By

Published : May 15, 2021, 9:46 PM IST

सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते श्मशान घाट में जुआ खेल रहे 8 युवक को पाली की रास पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी से 15 हजार 100 रुपए जब्त किए गए.

Pali news, Pali police action
पाली में जुआ खेलते 8 आरोपी गिरफ्तार

पाली. एक एक तरफ बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते सरकार और पुलिस प्रशासन लोगों को अपने घरों में रहने के लिए पाबंद कर रहा है. रेड अलर्ट पखवाड़ा भी घोषित किया हुआ है, लेकिन लोगों लापरवाही का नजारा रास क्षेत्र में नजर आया. रास पुलिस की ओर से शनिवार शाम को एक बड़ी कार्रवाई की गई.

इस कार्रवाई के तहत रास क्षेत्र के श्मशान घाट में कई युवक जुआ खेल रहे थे. इन सभी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन सभी के पास से काफी मात्रा में पैसा और ताश के पत्ते भी बरामद किए गए हैं. पुलिस की ओर से इन सभी लापरवाह युवकों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें- रिश्तों को मिला बल: दोस्त की मां की तबीयत खराब हुई तो 420 किलोमीटर बाइक चलाकर पहुंचाया रेमडेसिविर इंजेक्शन

रास पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की ओर से रेड अलर्ट पखवाड़े के तहत लोगों को अपने घरों में रहने के लिए ही पाबंद किया जा रहा था. इस दौरान सूचना मिली थी कि कुछ युवक रास के शमशान घाट स्थित विश्राम गृह में जुआ खेल रहे हैं. जिस पर पुलिस ने वहां दबिश देकर जगदीश कुम्हार, गोविंद रेगर, सुनील रेगर, जीवराज रैगर, किशोर रेगर, विक्रम रेगर, रवि रेगर और मनोज रेगर को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.