ETV Bharat / state

पाली में मां और बेटी के साथ मारपीट का मामला, एसपी ने किया मौका मुआयना...4 गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 21, 2021, 12:07 AM IST

Updated : Mar 21, 2021, 6:39 AM IST

पाली के रोहट थाना क्षेत्र के एक गांव में जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने एक बुजुर्ग महिला और उसकी गर्भवती बेटी की लाठियों से पिटाई कर दी. मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक गांव जाकर मौका मुआयना किया. मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Mother and daughter beaten up in Pali,  Rajasthan News
4 गिरफ्तार

पाली. जिले में महिला अत्याचार को लेकर पहली बार पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई के उदाहरण मिल रहे हैं. जिले के रोहट थाना क्षेत्र के सिवाना गांव में मां और उसकी गर्भवती बेटी के साथ दबंगों की ओर से की गई मारपीट के बाद पुलिस पूरे एक्शन मोड पर नजर आ रही है. शनिवार देर रात को पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने सिवाणा गांव में जाकर मौके का मुआयना किया. इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से भी इस मामले को लेकर चर्चा की.

पाली में मां और बेटी के साथ मारपीट का मामला

पढ़ें- पाली में मां और उसकी गर्भवती बेटी के साथ मारपीट, मेघवाल समाज और भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन

पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि महिलाओं के साथ हुए इस अमानवीय व्यवहार को लेकर पुलिस की ओर से पूरी तरह से कार्रवाई की जाएगी. कालूराम रावत ने बताया कि सिवाणा गांव में हुए इस विवाद को लेकर प्रार्थी पक्ष की ओर से 15 मार्च को रोहट थाने में मामला दर्ज करवाया गया था. इसके बाद पुलिस की ओर से दोनों पक्षों को इस विवाद को लेकर पाबंद भी किया गया था.

पढ़ें- मां और उसकी गर्भवती बेटी को लाठियों से पीटने का वीडियो वायरल, गंभीर हालत में किया पाली रेफर

शुक्रवार को पुलिस के अधिकारी मौका मुआयना कर भी आए थे, लेकिन उस समय पीड़ित पक्ष की ओर से इस संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दी गई. उसके बाद शुक्रवार शाम को पीड़ित पक्ष की ओर से सोशल मीडिया पर इस मारपीट का वीडियो वायरल किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए महिलाओं के साथ हुई इस मारपीट के मामले में 4 आरोपियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, इस मामले में अभी भी 8 से ज्यादा आरोपी फरार चल रहे हैं. जिनकी पकड़ के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है.

Last Updated : Mar 21, 2021, 6:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.