ETV Bharat / state

नागौरः पति से अलग रह रही महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

author img

By

Published : Aug 20, 2019, 7:29 PM IST

नागौर के फकीरों का चौक में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला ने मंगलवार दोपहर में खुदकुशी कर ली. मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी.

Woman commits suicide, महिला ने की खुदकुशी

नागौर. जिले के फकीरों का चौक में किराए के मकान में रह रही एक महिला ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. बता दें कि महिला एक बच्चे के साथ अपने पति से अलग रह रही थी. सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने महिला के परिजनों को घटना की सूचना दी. फिलहाल पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है.

महिला ने फंदे पर झूलकर की खुदकुशी

जानकारी के अनुसार श्रीबालाजी थाना इलाके के छीला निवासी सुशीला शादीशुदा थी लेकिन उसका अपने पति से विवाद चल रहा था. जिसके चलते वह नागौर में किराए के घर में रह रही थी. जहां मकान की मालकिन भी इसी घर में रहती है. मंगलवार को वह किसी काम से बाहर गई थी. जब वापस लौटी तो सुशीला का पांच साल का बेटा बाहर बैठा था. जब मकान मालकिन अंदर गई तो देखा कि सुशीला फंदे से लटकी थी. जिसकी जानकारी उसने आसपास के लोगों को दी.

पढ़ें- प्रतापगढ़ः अधिकारियों ने शपथ के जरिए लिया राष्ट्रीय एकता का संदेश

घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थानाधिकारी एनके वर्मा, एएसआई शिवजीराम मीना जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने सुशीला के पीहर पक्ष के लोगों को घटना की जानकारी दी. वहीं पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद ही शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जाएगा. फिलहाल यह भी खुलासा नहीं हो पाया है कि सुशीला ने खुदकुशी क्यों की.

Intro:नागौर के फकीरों के चौक में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला ने मंगलवार दोपहर में खुदकुशी कर ली। वह अपने पति से अलग रहती थी। मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी है।


Body:नागौर. पति से अलग रह रही एक महिला ने मंगलवार दोपहर में फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली। यह घटना नागौर के फकीरों के चौक की है। महिला अपने एक बच्चे के साथ यहां किराए के मकान में रहती थी। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के परिजनों को घटना की जानकारी दी। फिलहाल पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है।
जानकारी के अनुसार श्रीबालाजी थाना इलाके के छीला निवासी सुशीला शादीशुदा थी। लेकिन उसका अपने पति से विवाद चल रहा था। इसके चलते वह नागौर में रह रही थी। इस महीने की एक तारीख को ही वह फकीरों के चौक में एक मकान में किराए पर रहने आई थी। मकान की मालकिन भी इसी घर में रहती है। वह किसी काम से मंगलवार को बाहर गई थी। दोपहर बाद लौटी तो सुशीला का पांच साल का बेटा बाहर बैठा था। भीतर गई तो सुशीला चुन्नी से बने फंदे से लटकी थी। उसने बाहर आकर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी।


Conclusion:घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थानाधिकारी एनके वर्मा, एएसआई शिवजीराम मीना जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सुशीला के पीहर पक्ष के लोगों को घटना की जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद ही शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जाएगा। फिलहाल यह भी खुलासा नहीं हो पाया है कि सुशीला ने खुदकुशी क्यों की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.