ETV Bharat / state

वक्फ बोर्ड चेयरमैन ने डीडवाना में वक्फ संपत्तियों का लिया जायजा

author img

By

Published : Jun 23, 2020, 7:02 PM IST

राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानू खान बुधवाली मंगलवार को नागौर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान बुधवाली डीडवाना पहुंचे. बुधवाली ने डीडवाना और आसपास की वक्फ संपत्तियों का जायजा लिया और कुछ संपत्तियों पर कब्जे की जानकारी मिलने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि ऐसे भूमाफियाओं पर मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा.

rajasthan news, hindi news, rajasthan news
वक्फ बोर्ड चेयरमैन पहुंचे डीडवाना

नागौर. राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानू खान बुधवाली ने नागौर जिले में डीडवाना और आसपास के गांवों में वक्फ संपत्तियों पर कब्जे की घटनाओं पर चिंता जताई है. उन्होंने राजस्व अधिकारियों को इन मामलों की जांच करने और वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं.

वक्फ बोर्ड चेयरमैन पहुंचे डीडवाना

दरअसल, राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानू खान बुधवाली मंगलवार को डीडवाना पहुंचे. यहां डाक बंगले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और लोगों की समस्याएं सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश भी अधिकारियों को दिए. इसके बाद वे पीर पहाड़ी स्थित वक्फ संपत्तियों का जायजा लेने पहुंचे. जहां कुछ लोगों ने वक्फ संपत्तियों पर कब्जा कर प्लॉट काट दिए हैं. अध्यक्ष बुधवाली ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को मामले की जांच करने और कब्जा करने वाले भूमाफियाओं पर मामला दर्ज करवाने के निर्देश दिए.

इसके बाद वक्फ बोर्ड अध्यक्ष बुधवाली बालिया गांव पहुंचे और वहां स्थित वक्फ संपत्तियों का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने राजस्व विभाग के आरआई मुश्ताक खान पर भूमाफियाओं से मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए. साथ ही उन्होंने विश्वकर्मा मार्केट की जमीन को भी वक्फ संपत्ति बताया और इस पर कब्जा करने वालों पर मामला दर्ज करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

यह भी पढ़ें. बिजली-पानी के बिल माफी को लेकर 25 जून को भाजपा का बड़ा आंदोलन, मंडल और वार्ड स्तर पर प्रदर्शन

मीडिया से बातचीत में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानू खान बुधवाली ने बताया कि विधायक चेतन डूडी ने वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण का मामला विधानसभा में उठाया था. इसके बाद प्रशासन ने सैकड़ों बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया था, लेकिन आज भी कुछ संपत्तियां ऐसी हैं. जिन पर लोगों का कब्जा है और प्लॉट काट दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों की गलत तरीके से जो रजिस्ट्रियां करवाई गई हैं. वे रद्द होंगी और बेचने व खरीदने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.