ETV Bharat / state

नागौर के ये हैं मुद्दे, इन पर क्या कहना है लोकसभा उम्मीदवारों का

author img

By

Published : Apr 13, 2019, 6:33 PM IST

चुनाव के समय जनता से बड़े-बड़े वादे करने वाले कई नेताजी मतदान के बाद ऐसे रंग बदलते हैं, जिससे की गिरगिट भी शरमा जाए. जनता की परेशानी से कोई भी सरोकार नहीं रखता. अब तो स्थिति और भी बदल गई है. चुनाव में राजनीतिक पार्टियां हो फिर कोई राजनेता, सभी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा कर टाइम पास कर लेते हैं.

RLP संयोजक हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा

नागौर. नागौर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान आमजन के मुद्दों पर बात करने वाले जनप्रतिनिधि बहुत कम ही रह गए हैं. हालांकि इसके लिए मतदाता भी जिम्मेदार है. क्योंकि मुद्दों की बात करने वाले नेता को चुनने की बजाय जाति, धर्म और समुदाय की बात करने वाले जनप्रतिनिधि को जनता तवज्जो देती है.

नागौर के ये हैं मुद्दे, इन पर क्या कहना है लोकसभा उम्मीदवारों का

इस बार नागौर लोकसभा चुनाव में स्थानीय मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है. इस लोकसभा क्षेत्र से इस बार भाजपा अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं कर पाई. क्योंकि हनुमान बेनीवाल के गठबंधन करने के बाद यह सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के खाते में चली गई. वहीं कांग्रेस ने पूर्व सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा पर दांव खेला है.

इस बार लोकसभा चुनाव स्थानीय मुद्दों से भटकता नजर आ रहा है. नागौर लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो करीब एक दर्जन से भी अधिक ऐसे मुद्दे हैं, जो पिछले कई सालों से केवल मुद्दे ही बने रहे. उनका समाधान नहीं हो पाया. क्योंकि जो नेता जीत कर दिल्ली गए, उन्होंने इन मुद्दों को उठाया ही नहीं और जो हार गए वे जनता के बीच दोबारा चुनाव में नजर नहीं आए.

ये हैं नागौर के प्रमुख मुद्दे-

  • गांव-ढाणी के साथ ही कस्बों में मीठा पानी उपलब्ध करवाना.
  • नागौरी नस्ल के बछड़ों के परिवहन पर लगी रोक हटवाना.
  • जिला मुख्यालय पर डीजे कोर्ट खुलवाना.
  • मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज के साथ JLN अस्पताल में पर्याप्त चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, विश्वविद्यालय, उद्योग सहित परबतसर- किशनगढ़ रेल मार्ग शुरू कराने के साथ नमक उद्योग को पुर्नजीवित करना.
  • लाइम स्टोन से जुड़ी बड़ी यूनिट स्थापित कराने जैसे प्रमुख मुद्दे हैं.

लेकिन इस बार एनडीए के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल का कहना हैं कि इस बार लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ही बड़ा मुद्दा है तो वहीं कांग्रेस की ज्योति मिर्धा ने कहा कि इस बार बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना. साथ ही पिछली सरकार ने जनता से जो वादे किए, वह आज तक पूरे नहीं हो पाए है. उनकी पोल खोलना कांग्रेस की जिम्मेदारी है.
चुनाव चाहे लोकसभा के हो या फिर विधानसभा के. वहां राजनेताओं के लिए विकास की बात पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. नागौर में जहां आधुनिक कृषि के साथ उद्योग को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. वहीं शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में भी काफी कार्य करने की वर्तमान में जरूरत है.

Intro:Slug...Loksbha Chunav Me Muda Kaya..लोकसभा चुनाव में मुद्दा क्या ..NDA उम्मीदवार हनुमान बेनिवाल और काग्रेस प्रत्याशी ड़ॉ ज्योति मिर्धा जायेगे जनता के बीच.. लोकसभा क्षेत्र में कई वर्षों से नहीं हुई पूरी लेकिन जनप्रतिनिधि नहीं देते ध्यान चुनाव के बाद भूल जाते हैं असली मुद्दे...

एकंर ... चुनाव के समय जनता से बड़े-बड़े वादे करने वाले नेताजी मतदान के बाद ऐसे रंग बदलते हैं कि गिरगिट भी शरमा जाए ...जनता की परेशानी से कोई भी सरोकार नहीं रखता.. अब तो स्थिति और भी बदल गई है चुनाव में राजनीतिक पार्टिया हो फिर कोई राजनेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा कर टाइम पास कर लेते हैं...




Body:नागौर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव में मुद्दों की बात करने वाले नेता बहुत कम रह गया हालांकि इसके लिए कोई तब तक मतदाता भी जिम्मेदार है क्योंकि मुद्दों की बात करने वाले नेता को चुनने की बजाय धर्म जाति समुदाय की बात करने के साथ दल बल का प्रयोग करने वाले कोई ज्यादा तवज्जो दी जाती है इस बार नागौर लोकसभा चुनाव में स्थानीय मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है नागौर लोकसभा क्षेत्र भाजपा इस बार अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं कर पाए .. गठबंधन करने के बाद यह सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को NDA के घटक दल रूप में दी गई है..काग्रेस ने पूर्व सांसद डॉ ज्योति मिर्धा पर दांव खेला है .. इस बार लोकसभा चुनाव स्थानीय मुद्दों से भटकता नजर आ रहा है.. नागौर लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो करीब एक दर्जन से भी अधिक ऐसे मुद्दे हैं जो पिछले कई सालों से केवल मुद्दे ही बने रहे.. उनका समाधान नहीं हो पाया क्योंकि जो नेता जी जीत कर दिल्ली गए उन्होंने इन मुद्दों को उठाया नहीं ..जो हार गए वह जनता के बीच दुबारा चुनाव में नजर नहीं आए.. नागौर लोकसभा क्षेत्र में नागौर जिले में लोगों को जो गांव ढाणी के साथ कस्बे में उन्हें मीठा पानी उपलब्ध करवाने के साथ ..नागौरी नस्ल के बछड़ों के परिवहन पर लगी रोक हटाने का मामला और नागौर जिला मुख्यालय पर डीजे कोर्ट खुलवाना नागौर जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज के साथ JLN अस्पताल में चिकित्सक.. नर्सिंग स्टाफ.. विश्वविद्यालय.. उद्योग ...परबतसर किशनगढ़ रेल मार्ग शुरु के साथ नमक उद्योग को जीवित करना एंव लाइमस्टोन मे बडे उद्योग स्थपित करना प्रमुख मुद्दे हैं लेकिन इस बार एनडीए के उम्मीदवार हनुमान बेनिवाल का कहना है कि इस बार लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ही बड़ा मुद्दा है..तो कांग्रेस की ज्योति मिर्धा ने कहा कि इस बार बेरोजगारों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराना और पिछली सरकार ने जनता से वादे किए वह पूरे आज तक नहीं हो पाए उनकी पोल खोलना हमारी जिम्मेदारी है..


Conclusion:चुनाव चाहे लोकसभा का हो या फिर विधानसभा का उम्मीदवार हूं वह राजनेताओं को विकास की बात करनी चाहिए नागौर में जहां आधुनिक कृषि के साथ उद्योग को बढ़ावा देने की आवश्यकता है वहीं शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में भी काफी कार्य करने की वर्तमान में जरूरत है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.