ETV Bharat / state

नागौर: चाकू की नोक पर विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज

author img

By

Published : May 31, 2021, 1:43 PM IST

नागौर के मकराना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने 3 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

gang rape of woman in Makrana, gang rape in Nagaur
चाकू की नोक पर विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म

नागौर. कोरोना काल के इस भयावह दौर में भी अपराधी प्रवृत्ति के लोग अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं. नागौर जिले के मकराना थाना क्षेत्र में तीन युवकों द्वारा एक विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की ओर से मकराना थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

चाकू की नोक पर विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म

जानकारी के मुताबिक पीड़िता और उसकी बहन की शादी मकराना थाना क्षेत्र के एक गांव में एक ही घर में हुई है. घटना 24 मई की रात्रि की बताई जा रही है. थानाधिकारी रोशन लाल ने बताया कि विवाहिता अपनी बहन के साथ शौच निवृत्ति के लिए जा रही थी. इस दौरान गांव के ही रहने वाले एक युवक ने चाकू की नोंक पर दोनों बहनों को धमकाकर अपने ट्रैक्टर में बैठा लिया और गांव से बाहर सुनसान जगह पर ले गया. जहां आरोपी ने अपने दो और साथियों को बुला लिया. इसके बाद तीनों आरोपियों ने उसकी एक बहन को बंधक बनाया और फिर विवाहिता के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया.

पढ़ें- सोशल साइट्स पर लड़कियां सप्लाई करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से भाग गए. दोनों बहनों ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को सारी बात बताई. इसके बाद परिजनों ने मकराना थाने में आरोपी युवक और उसके साथियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.