ETV Bharat / state

Jaipal Poonia Murder Case: 60 घंटे के बाद भी नमक कारोबारी के शव का नहीं हुआ पोस्टमार्टम, अनशन पर बैठे 10 भाजपा पार्षद

author img

By

Published : May 17, 2022, 1:26 PM IST

नागौर में नमक कारोबारी जयपाल पूनिया के हत्या के मामले में 60 घंटे बीत जाने के (Salt trader shot dead in Nagaur) बाद भी पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. वहीं पिछले चार दिनों से जिले में भाजपा और आरएलपी का धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में 10 भाजपा पार्षद भी अनशन पर बैठकर मामले में पीड़ित परिवार को न्याया देने की मांग कर रहे हैं.

Jaipal Poonia Murder Case
जयपाल पुनिया की गोली मारकर हत्या

नागौर. जिले के अलावा कस्बे में शनिवार को नमक कारोबारी जयपाल पूनिया के हत्या का मामला और अधिक (Salt trader shot dead in Nagaur) गंभीर हो गया है. हत्या के 60 घंटे बाद भी पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरा नहीं किया जा सका. इस मामले में पुलिस प्रशासन ने डीप फ्रिज की व्यवस्था की, लेकिन वो भी खराब निकला. जिसके चलते अब शव सड़ने की कगार पर पहुंच गया है. दूसरी तरफ भाजपा और आरएलपी का धरना प्रदर्शन भी जारी है. दो पूर्व विधायक इस मामले के चलते भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं.

नावां उपखंड मुख्यालय पर नमक व्यापारी जयपाल पूनिया पर शनिवार को बिजली बोर्ड के पास फायरिंग की गई थी. हादसे में घायल होने के बाद जयपाल पूनिया को जयपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद रविवार को जयपाल पूनिया के समर्थन में रालोपा और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी खुलकर मैदान में आ गए. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर नारेबाजी की. वहीं हनुमान नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि आरएलपी के तीनों विधायक धरने पर तब तक डटे रहेंगे, जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता. घटना के चौथे दिन भी प्रदर्शन जारी है.

पढ़ें. नमक कारोबारी की हत्या के विरोध में नागौर का नावां बंद, विधायक समेत 4 के खिलाफ मामला दर्ज

सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता है, तब तक भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी धरने पर बैठे रहेंगे. जयपाल पूनिया की दिनदहाड़े हत्या करना, राजस्थान सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है. इससे पहले रविवार को धरना स्थल पर पहुंचे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा था कि जयपाल पूनिया ने कुछ दिन पहले बताया था कि उन्हें विधायक परेशान कर रहा है. वह कभी भी उनका एनकाउंटर करवा सकता है. बेनिवाल ने जयपाल पूनिया की हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.

सोमवार को धरने पर पहुंचे ये नेता
नावां में जारी धरने पर जयपाल पूनिया को न्याय दिलाने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, पूर्व सांसद सीआर चौधरी, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, पूर्व माटी कला बोर्ड व पूर्व विधायक हरीश चंद कुमावत , नावां पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट राजेश गुर्जर, कुचामन पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल कुमावत, जिला अध्यक्ष राजाराम प्रजापत,और भी रालोपा व भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता धरने स्थल पर मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.