ETV Bharat / state

पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपना जन्मदिन ननिहाल में मनाया, कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 1, 2023, 6:58 PM IST

पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा लाडनूं के रिंगण दौरे पर पहुंचे. डोटासरा अपने जन्मदिन के अवसर पर ननिहाल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और रक्तदान शिविर के साथ साथ विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया. अपने संबोधन में सबसे पहले ननिहाल के नाना नानी, मामा मामी और भाईयों का अभिवादन किया और कहा आज मेरे लिए बड़ा सौभाग्य का दिन है. जो मैं अपना जन्मदिन ननिहाल में मना रहा हूं.

पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा
पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

कुचामनसिटी. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज एक दिवसीय डीडवाना जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान लाडनूं के रिंगण गांव में आयोजित लोकार्पण समारोह और डोटसरा के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत की. गौर है कि रिंगण गांव में डोटासरा का ननिहाल है. इस दौरान डोटासरा ने अपना जन्मदिन ननिहाल के लोगों के साथ मनाया और इस अवसर पर ग्राम पंचायत रिंगण में सरकार की ओर से करवाए गए विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया. ग्राम पंचायत रींगण के रिडमलास गांव में नवक्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं भामाशाह कानाराम भाकर तथा हनुमानराम भाकर की ओर से निर्मित प्रधानाचार्य कक्ष बोदू राम बेंधा की ओर से निर्मित ट्यूबवेल का भी लोकार्पण किया.

ग्राम रिंगण के उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान, खेल मैदान की चारदीवारी, भामाशाहों की ओर से निर्मित कक्षा कक्षों, समसा की ओर से निर्मित कक्षा कक्षों का लोकार्पण एवं उद्घाटन भी किया. अपने अपने संबोधन में डोटासरा ने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया. गरीब और किसान परिवारों के बच्चों की शिक्षा के लिए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले. जहां आज गांव ढाणी के बच्चे फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं. मुख्यमंत्री ने इस बार बजट घोषणाओं में पौ बारह पच्चीस कर दी और दस योजनाओं की प्रदेश के आमजन को गारंटी दी है. प्रदेश वर्ष 2030 तक देश में अव्वल बने इसको लेकर सरकार ने मिशन 2030 चलाया है.

पढ़ें BJP Attack On Gehlot Government : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बोले- राजस्थान में लूट के अलावा नहीं हो रहा कोई काम

परीक्षाओं के पेपर आउट होने को लेकर कहा कि पेपर आउट पहली बार नहीं हुए हैं वर्ष 2009 से 2012 में हर पेपर आउट हुआ. लेकिन तत्कालीन भाजपा सरकार ने माना नहीं लेकिन कोर्ट ने कहा पेपर आउट हुआ और 11 परीक्षाओं के पेपर रद्द हुए. परीक्षाओं को दोबारा करवाया गया लेकिन हमारी सरकार में पुलिस ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की. पेपर आउट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 200 से ज्यादा लोगों को सलाखों के पीछे पंहुचाया. हमारी सरकार ने परीक्षाओं में गड़बड़ी रोकने के लिए कड़े कानून बनाए. आरोपियों की संपति जब्त करने का काम किया.

केंद्र की मोदी सरकार की ओर से नोटबंदी के बाद चलाए गए पांच सौ और दो हजार के नोट को लेकर बोलते हुए कहा कि मोदी जी ने जब 2 हजार का नोट चालू किया तो बोले इससे भ्रष्टाचार रुकेगा आतंकवाद रुकेगा और नकली करेंसी रूक जाएगी. लेकिन आज इस 2000 रुपए के नोट को बंद कर दिया और चलन से बाहर हो गया है. केंद्र की भाजपा सरकार ने आज भाई से भाई को लड़ाने का काम किया और आज हमारा लोकतंत्र और प्रजातंत्र खतरे में है. केंद्र सरकार की ओर से रोजाना ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का डर दिखाया जा रहा है. मेरे बारे में भी ईडी का बहुत हल्ला किया लेकिन मुझे एक बार ईडी दिखाओ तो सही बीना देख्या मर जास्या (बिना देखे मरना नहीं चाहता हूं).

पढ़ें आतंकवाद के समय जो खालिस्तान का मुद्दा इंटरनेशनल नहीं बना उसे PM मोदी ने बना दिया, पहले मुस्लिम और अब सिखों को बदनाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री - रंधावा

डोटासरा ने कहा की गोविंद सिंह डोटासरा आपका भानजा 100कैरेट का सोना है और ईमानदारी से राजनीति करता है. आज ननिहाल के ही संस्कार है न मैं गलत बोलता हुं न मैं गलत करता हू मैंने रिंगण गांव का पानी पिया है. झूठे आरोप लगाने वालों पर बोलते हुए कहा कि आज वो जमाना नहीं रहा जब आपके गाल पर एक थपड़ मारे दूसरा गाल आगे कर दे मै तो वह हूं दोनों गाल थप्पड़ से लाल कर जबड़ा भींच दूं. मैं वो हूं जब गलत किया नहीं तो गलत सुनुं क्यों. समारोह में ग्रामीणों की मांग पर डोटासरा ने रिंगण में पशु चिकित्सालय खुलवाने की घोषणा भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.