ETV Bharat / state

Murder In Nagaur: पति ने सरिए से पत्नी को पीट पीटकर मार डाला

author img

By

Published : Nov 12, 2022, 1:07 PM IST

शनिवार सुबह नागौर के खींवसर में पति ने पत्नी को लोहे के सरिए से पीट पीटकर मार डाला (husband kills wife in Nagaur). हत्यारा खुद को आग लगाने जा रहा था लेकिन उसे पकड़ कर उसके भाइयों और घर के अन्य सदस्यों ने पुलिस के हवाले कर दिया.

Murder In Nagaur
पति ने पत्नी को सरिए से पीट कर मार डाला

नागौर. खींवसर थाना क्षेत्र के ताड़ावास गांव में शनिवार सुबह करीब 9 बजे एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी को मार डाला (husband kills wife in Nagaur). पत्नी के सिर पर लोहे के सरिए से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद आरोपी पति ने खुद को आग लगाने का प्रयास किया लेकिन घर के अन्य सदस्यों ने उसे पकड़ कर रस्सी से बांध दिया. इसके बाद खींवसर थाना पुलिस को वारदात की सूचना दी गई. जिस पर पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची और आरोपी पति को हिरासत में लेते हुए महिला के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां आगे की कार्रवाई चल रही है.

खींवसर थाना प्रभारी अशोक बिसु ने बताया कि ताड़ावास गांव के रामचंद्र पुत्र डावरराम मेघवाल ने अपनी पत्नी मंजू के सिर पर सरिए से वार कर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर थाने ले आई. जहां आरोपी पति से पूछताछ की जा रही है.

आवेश में हत्या- पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पति पत्नी में छोटी छोटी बात को लेकर कहासुनी होती थी (Man kills wife with Iron Rod). थाना प्रभारी के अनुसार ताड़ावास गांव में रहने वाले रामचंद्र और उसकी पत्नी मंजू के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था. इस दौरान अक्सर रामचंद्र मंजू की पिटाई भी कर देता था लेकिन शनिवार सुबह किसी बात को लेकर हुए झगड़े में रामचंद्र कुछ ज्यादा ही आवेश में आ गया. उसने घर में पड़े लोहे के सरिए से मंजू के सिर पर वार कर दिया. आरोपी पति ने पत्नी के सिर पर तकरीबन पांच से छह बार वार किए, जिससे सिर से खून बहने लगा.

घरवालों का कहना है कि मंजू जमीन पर गिर गई, लेकिन पति को पत्नी पर दया तक नहीं आई. वो अपनी भड़ास निकालता रहा. अधिक खून बहने से मंजू ने कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया. दंपती के दो बेटे भी हैं. बड़ा बेटा 7 साल का तो दूसरा पांच साल का है.

पढे़ं-लापता किशोर का शव मिला रेलेव ट्रैक पर, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

किया सुसाइडल अटेम्प्ट- आरोपी रामचंद्र ने पत्नी मंजू की हत्या करने के बाद खुद को आग लगाने का प्रयास भी किया. लेकिन इससे पहले ही आसपड़ोस, उसके भाइयों और परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे रोक लिया. वो फिर भी नहीं रुक रहा था तब लोगों ने उसे पकड़ एक रस्सी से बांध दिया ताकि वो इस प्रकार का कोई कृत्य नहीं कर सके. इसके बाद लोगों ने वारदात की पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति रामचंद्र को हिरासत में लिया.

अब बहकी-बहकी बातें कर रहा- पुलिस ने हत्यारे पति को हिरासत में ले लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि वो प्रारंभिक पूछताछ में बहकी-बहकी बातें कर रहा है. ढंग से जवाब नहीं दे रहा है. अंदेशा है कि आरोपी ने कोई नशा कर रखा है. इसकी भी जांच की जा रही है. जानने की कोशिश की है कि अगर नशा किया है तो किस टाइप का नशा किया है. फिलहाल पुलिस थाने में आरोपी से सवाल जवाब करने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.