ETV Bharat / state

भगवा रंग में डूबा नागौर, शहर में निकाली गई शोभायात्रा

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 1:07 PM IST

रामनवमी के अवसर पर नागौर रामजी के रंग में रंगा हुआ दिखाई दिया. बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्गों में दिखा उत्साह, रामनवमी पर निकली ऐतिहासिक शोभायात्रा, महिलाओं ने भी निभाई पूरी भागीदारी, अद्वितीय शोभायात्रा, नागौर में गूंजा एक ही नारा-जय श्रीराम, जय श्रीराम

Etv Bharat
Etv Bharat

राम के रंग में रंगा पूरा नागौर

नागौर. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जन्मोत्सव पर रामनवमी को गुरुवार को नागौर शहर में निकाली गई शोभायात्रा एक नया इतिहास बन गई. शहर में पहली बार काफी बड़े स्तर पर शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें पूरा हिन्दू समाज शामिल हुआ. शहरवासियों ने शोभायात्रा को घंटों तक पैरों पर एक जगह खड़े होकर शोभायात्रा को देखा. शोभायात्रा में शामिल बच्चे, बड़े, बुजुर्ग, महिलाएं, युवतियां सब भगवा रंग में रंगे दिखे. सबकी जुबान पर एक ही नाम था- जय श्री राम. हाथों में भगवा झंडे और सिर पर भगवा साफा न केवल पुरुषों ने पहना, बल्कि बालक-बालिकाओं और महिलाओं ने भी बड़े संख्या में पहन रखे थे. करीब चार घंटे निकली शोभायात्रा से शहर का पूरा माहौल राममय हो गया.

उत्साह ऐसा की दोपहर में ही पहुंचे : यूं तो खत्रीपुरा स्कूल मैदान से शोभायात्रा के शुभारम्भ का समय शाम चार बजे था, लेकिन उत्साहित राम भक्त दोपहर दो बजे ही वहां पहुंचना शुरू हो गए थे. निर्धारित समयानुसार 4 बजे शोभायात्रा को रवाना किया गया, लेकिन 100 से अधिक झांकियां, 30-40 चार पहिया वाहन, ऊंट-घोड़े और एक हाथी के साथ हजारों लोगों की भीड़ के चलते शोभायात्रा की लम्बाई चार किलोमीटर से अधिक हो गई. सात बजे बख्तासागर तालाब पार्क पहुंचना था, लेकिन आठ बजे तक रेलवे स्टेशन चौराहे से झांकियां गुजरती रही.

पढ़ें : Ram Navami 2023 : रामनवमी पर आज 4 विशेष योग का संयोग, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

फूलों से अटे शहर के मार्ग : जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा, मौसम ने भी दिया साथ, छाए रहे बादल, शोभायात्रा में सजी झांकियों ने मोहा मन, नासिक बैंड का प्रदर्शन देख नागरिक रोमांचित हुए.

पूरी यात्रा में डांडिया की रही धूम : शोभायात्रा में ताऊसर के बालकों वे युवाओं ने डांडिया नृत्य की प्रस्तुतियां देकर धूम मचाए. कार्यक्रम के प्रारंभ स्थल खत्री पुरा, विजय वलभ चौराहा, गांधी चौक कलेक्ट्रेट नया दरवाजा पर पुनेरि बैंड के साथ युवाओया डांडिया किया. पुणेरी के प्रसिद्ध बैंड ने भी इन स्थानों पर ढोल के माध्यम से अपनी संगीत रचना प्रस्तुत करके शोभायात्रा में उल्लास का संचार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.