ETV Bharat / state

हर बूथ तक जाएगा 'हाथ से हाथ जोड़ो ​अभियान': नागौर प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 8:40 PM IST

कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान (Haath Se Haath Jodo Abhiyan) को लेकर नागौर जिला कांग्रेस कार्यालय में नागौर प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव ने बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह अभियान जिले के हर बूथ तक जाएगा.

Meeting for haath se haath jodo abhiyan in Nagaur by Congress district incharge
हर बूथ तक जाएगा 'हाथ से हाथ जोड़ो ​अभियान': नागौर प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव

नागौर. भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो ​अभियान शुरू कर रही है. इस अभियान को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है. शुक्रवार को नागौर में भी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई. नागौर में प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव ने कांग्रेस कार्यालय में बैठक ली. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर आयोजित हुई इस बैठक में प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान जिले के हर बूथ तक जाएगा. इस दौरान कार्यकर्ता लोगों को सरकारी की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देंगे.

मंत्री ने बताया कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान जिले के सभी बूथों तक जाएगा. इस दौरान विमुक्त, घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री उर्मिला योगी, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष हनुमान बांगड़ा मौजूद रहे. यादव ने इस अवसर पर भारत जोड़ो यात्रा के प्रभाव पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की हाथ से हाथ जोड़ो अभियान वह सांगठनिक कार्य है जिसके द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ता बूथ तक जाकर पार्टी को मजबूत करेंगे और सरकार की योजनाओं की जानकारी घर-घर पहुंचाएंगे.

पढ़ें: Clash between Congress workers: 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' की बैठक में धारीवाल और नईमुद्दीन समर्थक भिड़े

उन्होंने बताया की इसके लिए पूरे मंत्रिमंडल के सदस्यों को प्रभार वाले जिला में जाकर मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. दरअसल प्रभारी मंत्री राजेंद्र यादव कल देर रात नागौर पहुंच गए थे. आज सुबह सर्किट हाउस में सलामी गार्ड के साथ ही उनके कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई. प्रारंभ में उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया सहित जिला विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों से बैठक ली और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की क्रियाओं नीति रिपोर्ट लेते हुए सख्ती से इन पर कार्य करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.