बड़ी वारदात : 100 तोला सोना, 1 किलो चांदी और दो लाख से ज्यादा की नकदी चोरी...CCTV फुटेज में नजर आए संदिग्ध

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 8:31 PM IST

Kuchaman City Nagaur

नागौर जिले के कुचामन के खान मोहल्ला स्थित बंद पड़े दो मकानों में सोमवार देर रात चोरों ने धावा बोल दिया था और दोनों घरों से सोने और चांदी के जेवरात के साथ नकदी भी उड़ाकर ले गए थे. वारदात को अंजाम देने वाले संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज में नजर आए हैं.

नागौर. कुचामन से चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह मोहल्लेवासियों को कुचामन के खान मोहल्ला में केके. फर्निचर के सामने दो मकानों के ताले टूटे मिले. रफीक खान व यूनुस खान के घरों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया.

सूचना मिलने पर कुचामन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थानाधिकारी रामवीर सिंह जाखड़ ने आस-पास के लोगों से मामले की जानकारी ली. लोगों ने बताया कि रफीक खान अपने परिवार सहित मुंबई रहते हैं. वहीं, यूनुस खान विदेश में रहते हैं और उनकी पत्नी कुछ दिन पूर्व मुम्बई गई हैं. इसलिए दोनों घरों पर ताले लगे थे.

कुचामन में लाखों की चोरी...

पुलिस ने मौका निरीक्षण के दौरान पाया कि चोरों ने दोनों घरों के सभी कमरों के ताले तोड़े, सामान बिखेर दिया और सोने-चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. खास बात यह है कि चोरों ने दोनों घरों में सोने और चांदी के जेवरात के साथ नकदी के अलावा घर में रखी बाकी कीमती चीजें वे अपने साथ नहीं ले गए. दोनों मकान मालिक से मिली जानकारी के आधार पर उनके परिजनों ने पुलिस को जो बताया है उसके मुताबिक दोनों घरों से 100 तोला सोना, 1 किलो चांदी के साथ दो लाख से ज्यादा की नकदी मिलाकर कुल 60 लाख रुपये से ज्यादा की चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है.

पढ़ें : अलवरः बहरोड़ पुलिस ने अवैध हथियारों समेत 4 लोगों को किया गिरफ्तार

मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं, जिनमें 4 संदिग्ध नजर आए हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार और मोबाइल टावर लोकेशन के जरिए पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द खुलासा करने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.