ETV Bharat / state

नागौर: अवैध बजरी से भरे ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत

author img

By

Published : Jul 10, 2020, 7:03 PM IST

नागौर जिले में रियांबड़ी उपखंड के कंवरियाट गांव में अवैध रूप से बजरी परिवहन कर रहे ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.वहीं आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

नागौर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news,  Nagore news
अवैध बजरी से भरे ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर

नागौर. जिले में रियांबड़ी उपखंड के कंवरियाट-लांपोलाई गांव के बीच में अवैध रूप से बजरी परिवहन कर रहे एक ट्रक के कारण हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई. दरअसल, अवैध रूप से बजरी भरकर ले जा रहे ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी है. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार, कंवरियाट निवासी प्रदीप पुत्र रामकुंवार सोनी बाइक से कहीं जा रहा था. तभी अवैध रूप से बजरी का परिवहन कर रहे एक ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए.

पढ़ें: नागौर: एंबुलेंस से कूदकर भागा कोरोना संक्रमित मरीज, तीन घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा गया

लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी तभी पादूकलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची. और युवक के शव को रियांबड़ी राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया. जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

मामले में पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया था. उसकी तलाश में पादूकलां और आसपास के थानों की पुलिस ने चारों ओर नाकाबंदी की हुई थी.

यह भी पढ़ें: CBSE की तर्ज पर राजस्थान सरकार भी अपना 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम घटाए: वासुदेव देवनानी

इस नाकाबंदी के दौरान बाइक को टक्कर मारने के आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि इस संबंध में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.