ETV Bharat / state

ज्वेलर के घर पहुंचे फर्जी ईडी अधिकारी, सर्च वारंट मांगा तो बच्चों के मारा थप्पड़, परिजनों ने सवाल किए तो भागे

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 30, 2023, 5:06 PM IST

राजस्थान के कुचामनसिटी क्षेत्र में फर्जी ईडी के अधिकारी बनकर एक घर में बदमाश पहुंच गए. परिजनों ने जब बदमाशों से वकील और पुलिस के आने पर सर्च करने की बात कही तो बदमाश बहाना बनाकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

Fake ED officers reached jeweler house
ज्वेलर के घर पहुंचे फर्जी ईडी अधिकारी

कुचामनसिटी. क्षेत्र के गांव पांचवा में एक ज्वेलर के घर फर्जी ईडी के अधिकारी बनकर बदमाश पहुंच गए. बदमाशों ने घर में सर्ज ऑपरेशन करने की बात कही. इस दौरान सर्च वारंट मांगने पर बदमाशों ने बच्चों के थप्पड़ भी मार दिए. जब परिजनों ने वकील और पुलिस के आने पर सर्च करने के लिए कहा तो बदमाश एसडीएम के पास से परमिशन लेकर आने की बात कहकर मौके से फरार हो गए. परिजनों ने बदमाशों के खिलाफ सोमवार को चितावा थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

चितावा थानाधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि हरीशंकर पुत्र मूलचन्द सोनी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि ज्वेलर के घर बदमाश फर्जी ईडी के अधिकारी बनकर पहुंचे. बदमाश अपने साथ कुछ रजिस्ट्रियां भी लेकर आए और कहा कि यह खेत, जमीन आपके हैं क्या, इन दस्तावेजों के बहाने बदमाश पूछताछ करने लगे.

पढ़ें:साइबर क्राइम का अधिकारी बनकर सराफा व्यापारी से ठगी, घटना सीसीटीवी में कैद

सर्च वारंट मांगा तो मारा थप्पड़ः व्यापारी ने बताया कि फर्जी ईडी के अधिकारी बनकर कार में सवार होकर रविवार को 5 बदमाश आए थे. उन्होंने खुद को ईडी अधिकारी बताया. इस पर व्यापारी के बेटे ने सर्च वारंट मांगा तो एक बदमाश ने उसके थप्पड़ मार दिया. इस पर दूसरे बेटे ने मारने का कारण पूछा तो उसकी भी पिटाई कर दी. इस पर परिजनों ने वकील और पुलिस के आने के बाद सर्च कराने की बात कही. इस पर बदमाश मौके से एसडीएम से परमिशन लेकर आने की बात कहते हुए मौके से फरार हो गए और दोबारा नहीं आए. वहीं, घटना की सूचना पर चितावा थानाधिकारी मुकेश चौधरी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

परिजनों को हुआ शक तो भागेः पुलिस ने बताया कि जिस गाड़ी से बदमाश आए थे, उसकी डिटेल आरटीओ को दी गई है. व्यापारी ने बताया कि गाड़ी में 5 लोग सवार थे, जिनमें एक युवक ड्राइवर बनकर आया था जो कि गाड़ी में ही बैठा रहा. उन्होंने बताया कि एक युवक कैमरे से वीडियो बना रहा था, जबकि तीन अन्य लोगों ने तलाशी शुरू कर दी. बदमाशों ने दुकान से घर में घुसने के दौरान परिजनों को एक जगह बैठाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए. इसके बाद उन्होंने घर में सर्च ऑपरेशन चलाते हुए सामान बिखेर दिया. व्यापारी ने बताया कि चारों बदमाशों ने अधिकारियों की तरह फॉर्मल ड्रेस पहने हुए थे और गले में आईकार्ड भी डाले हुए थे, लेकिन उनकी हरकतों को देखते हुए व्यापारी को शक हो गया. इस पर जब पूरा परिवार चारों युवकों से सवाल करने लगा तो वे एसडीएम से परमिशन लाने का बहाना बनाकर मौके से फरार हो गए. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.