ETV Bharat / state

कांस्टेबल भर्ती परीक्षाः नागौर में 9 केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा

author img

By

Published : Nov 6, 2020, 2:18 AM IST

नागौर जिले में भी डीडवाना और कुचामन सिटी में परीक्षा केंद्र रखे गए हैं. जिनमें तीनों दिन दोनों पारियों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए तकरीबन 41328 परीक्षार्थी इन केंद्रों पर परीक्षा देंगे. परीक्षा को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कोविड गाइडलाइन के निर्देशों के मुताबिक आयोजित कराने के लिए कुचामन वृत्ताधिकारी कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई.

Nagaur Latest News, Nagaur Hindi News
नागौर में 9 केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा

नागौर. प्रदेश में शुक्रवार से अगले 3 दिन तक पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसके लिए नागौर जिले में भी डीडवाना और कुचामन सिटी में परीक्षा केंद्र रखे गए हैं. जिनमें तीनों दिन दोनों पारियों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए तकरीबन 41328 परीक्षार्थी इन केंद्रों पर परीक्षा देंगे. परीक्षा को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कोविड गाइडलाइन के निर्देशों के मुताबिक आयोजित कराने के लिए कुचामन वृत्ताधिकारी कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसपी श्वेता धनकड़ और एएसपी संजय गुप्ता की अगुआई में आयोजित हुई.

नागौर में 9 केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा

पढ़ेंः राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान अजमेर में नहीं होगा इंटरनेट बंद

बता दें कि पहली पारी सुबह 9 से 11 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर दो घंटे पहले प्रवेश करने दिया जाएगा. पेपर शुरू होने के आधे घंटे पहले केंद्रों में अभ्यर्थी का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. इसके अलावा अभ्यर्थियों की पहचान के लिए उनके दोनों हाथों के थंब इंप्रेशन लिए जाएंगे. उल्लेखनीय है कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा काे लेकर जिस अभ्यर्थी ने नागाैर से आवेदन किया है, उन्हें दूसरे जिले में सेंटर दिया गया है. ऐसे में बाहरी अभ्यर्थी परीक्षा देने कुचामन और डीडवाना के केंद्राें पर पहुंचेंगे. वहीं नागाैर से आवेदन करने वाले अभ्यर्थी सीकर, झुंझुनूं, चुरू, बीकानेर और जयपुर सहित अन्य जगहाें पर परीक्षा देने के लिए पहुंचेंगे.

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए मदरसा इस्लामिया सोसायटी की पहल

उपखंड की मदरसा इस्लामिया सोसाइटी कुचामन में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा देने वाले वाले अभ्यर्थियों के लिए ना सिर्फ आवास और भोजन करेगी. बल्कि सेंटर तक ले जाने और वापस लाने की सुविधा भी इनकी तरफ से आने वाले परीक्षार्थियों को मुहैया करा रही है. सोसायटी के नायब सदर सलीम मणियार और हबीब सोलंकी ने बताया कि कुचामन आने वाले परीक्षार्थियों को सोसायटी की तरफ से आवास के साथ भोजन और नाश्ते की सुविधा दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.