ETV Bharat / state

प्रदेश में बढ़ रहे दलित अत्याचार पर बोले मुख्य सचेतक, कहा- इस प्रकार की घटना कोई भी सरकार नहीं रोक सकती

author img

By

Published : Feb 24, 2020, 12:02 PM IST

प्रदेश में लगातार सामने आ रही दलितों के साथ मारपीट और बर्बरता की घटनाओं पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का विरोध लगातार जारी है. वहीं अब इस मामले पर सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने कहा कि अपराधों की रोकथाम करना सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन कोई भी सरकार यह नहीं दावा कर सकती इस प्रकार की घटना पूरी तरह से रूक जाएगी.

Government Chief Whip Dr. Mahesh Joshi, नागौर दलित युवक पिटाई कांड
नागौर कांड पर मुख्य सचेतक महेश जोशी

जयपुर. नागौर में दलित युवकों के साथ बेरहमी से हुई मारपीट और उसके बाद बाड़मेर और जैसलमेर में हुई घटनाओं को लेकर सियासत तेज है. विधानसभा के भीतर और बाहर भाजपा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी इन घटनाओं का विरोध भी कर रही है और सरकार पर लगाता सियासी दबाव भी बनाया जा रहा है. इस बीच सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी का बयान भी सामने आया हैं.

नागौर कांड पर मुख्य सचेतक महेश जोशी

पढ़ें- सांसद हनुमान बेनीवाल ने किया करनूं गांव का दौरा, पीड़ित दलितों से की मुलाकात

मुख्य सचेतक जोशी ने कहा है कि अपराधों की रोकथाम करना सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन कोई भी सरकार यह नहीं दावा कर सकती, इस प्रकार की घटनाएं पूरी तरह से रूक जाएगी. विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जोशी ने कहा कि अब जमाना ही ऐसा हो गया है कि परिवार के लोगों में ही विकृति आ रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. जोशी के अनुसार इस प्रकार की सामाजिक विकृति को रोकने के लिए सामाजिक चेतना और जन चेतना लाने की जरूरत है.

पढ़ें: नागौर जैसी घटना बाड़मेर में भी दोहराई: युवक के साथ मारपीट कर गुप्तांग में डाला सरिया, दो गिरफ्तार

नागौर में दलित युवकों से साथ बर्बरता

बता दें कि 16 फरवरी को पांचौड़ी थाना क्षेत्र में बाइक सर्विस सेंटर पर चोरी करने का आरोप लगाते हुए सर्विस सेंटर पर काम कर रहे कर्मचारियों ने बबर्रता पूर्वक दो दलित युवकों के साथ मारपीट की थी. वहीं घटना का 19 फरवरी को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दलित समाज और पुलिस हरकत में आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.