ETV Bharat / state

Nagaur Road Accident : 13 घायल, बुटाटी धाम जाते समय तेजा स्थली के पास हुआ हादसा

author img

By

Published : Oct 6, 2022, 3:18 PM IST

नागौर के खरनाल में गुरुवार को सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए. घटना के बाद (Nagaur Road Accident) सभी घायलों का इलाज जेएलएन अस्पताल में जारी है.

Nagaur Road Accident
बूटाटी धाम जाते समय तेजा स्थली के पास हुआ हादसा

नागौर. राजस्थान के नागौर में बुटाटी धाम जाते समय तेजा स्थली के पास सड़क हादसा हो गया. खरनाल में गुरुवार दोपहर को सवारियों से भरी एक बोलेरो पिकअप (Butati Dham Rajasthan) पलटी खा गई. गाड़ी में सवार सभी लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जेलएलएन अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है.

सदर पुलिस ने बताया कि टांकला गांव के रहने वाले सभी बूटाटी धाम जा रहे थे, तभी खरनाल में तेजा स्थली के पास एक बाइक सवार को बचाने के लिए पिकअप चालक अनियंत्रित हो गया और पिकअप पलटी खा गई. जिससे पिकअप सवार सभी लोग जख्मी हो गए. हादसे में घायल होने वालों में 3 साल का गजेंद्र, 30 साल की हवा, 20 साल की सुआ, 35 वर्षीय रूपा, 28 वर्षीय परमा, 65 साल की सरजू देवी, 69 साल के घेवरचंद, 50 साल की मोहनी देवी, 22 साल के पप्पूराम, 50 साल की बीचू देवी, 45 वर्षीय सीता, 32 साल के करणाराम और 61 साल की धापी देवी शामिल हैं.

पढ़ें : Road Accident in Nagaur : श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से टकराई, 2 की मौत...24 घायल

पुलिस के अनुसार इसमें सभी को मामूली चोटें लगी हैं. सिर, हाथ और पैर सहित पसलियों में चोटें लगी हैं, जिनका उपचार (13 Injured in Nagaur) जेएलएन अस्पताल में चल रहा है. घटनास्थल पर जैसे ही पिकअप पलटी तो वहां से गुजरने वाले वाहनों की कतार लग गई. हर कोई उन्हें गाड़ी से निकालने में जुट गया. वहीं, सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे में सभी की स्थिति काबू में है. फिलहाल, सभी को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.