ETV Bharat / state

नागौर: बेकाबू बोलेरो खेत में जाकर गिरी, हादसे में 5 लोग घायल

author img

By

Published : Apr 24, 2021, 12:46 PM IST

नागौर जिले के में एक सड़क हादसे में 5 लोग घायल हो गए. घायलों में 3 महिलाएं और दो पुरुष हैं. सभी शेरानी आबाद से नागौर जा रहे थे. तभी ये हादसा हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

राजस्थान समाचार, rajasthan news, नागौर समाचार, nagaur news
बेकाबू बोलेरो खेत में जाकर गिरी

नागौर. जिले मे इन दिनों सडक हादसे लगातार बढ़ते जा रहे है नागौर-डीडवाना रोड पर गुरुवार को बोलेरो पलटने से 5 लोग घायल हो गए है. इनमें गंभीर रूप से घायल एक महिला को जोधपुर रेफर किया गया हैं. अन्य 4 घायलों को नागौर के JLN हॉस्पिटल में भर्ती करवाने के बाद उपचार जारी है.

हादसा रोल थाने के पास नागौर-डीडवाना रोड के मोड़ पर हुआ. बोलेरो में 2 पुरुष और 3 महिलाएं सवार थीं। ​​​​​​सभी कार में सवार होकर​ डीडवाना उपखण्ड के शेरानी आबाद से नागौर जा रहे थे. इस दौरान रोल थाने के आगे खतरनाक घुमाव पर बोलेरो चालक का संतुलन बिगड़ गया। बोलेरो दूर खेत में जा गिरी. अचानक हुए इस हादसे में शेरानी आबाद के रहने वाले गुलफाम, खलील अहमद, जोरा बेगम सुबहानी व राबिया घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की मौत

नागौर JLN हॉस्पिटल में इलाज के लिए जा रहे थे।हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे. गाड़ी से घायलों को बाहर निकाला. सुचना पर पहुंची रोल पुलिस ने ग्रामीणों और 108 एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को JLN हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां गंभीर रूप से घायल एक महिला सुबहानी को जोधपुर रेफर कर दिया गया व बाकी का उपचार चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.