ETV Bharat / state

NEET UG 2021: सेकंड फेज इंफॉर्मेशन फिलिंग-अप प्रोसेस, बुकलेट में जानकारी गलत... डॉक्यूमेंट अपलोड को लेकर भ्रमित हुए स्टूडेंट

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 5:59 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 7:21 PM IST

NEET UG में सेकंड फेज इंफॉर्मेशन फिलिंग-अप को लेकर विद्यार्थी परेशान हैं. इंफॉर्मेशन फिलिंगअप के दौरान सेशन आउट हो गया.

NEET UG, Kota news
NEET UG

कोटा. नीट यूजी के सेकंड फेज इंफॉर्मेशन फिलिंग-अप को लेकर विद्यार्थी और अभिभावक परेशान रहे हैं. नीट यूजी 2021 के इंफॉर्मेशन बुलेटिन में जारी की गई सूचना के अनुसार विद्यार्थियों को सेकंड फेज इंफॉर्मेशन फिलिंगअप के दौरान कैटिगरी, पीडब्ल्यूडी और अन्य सर्टिफिकेट अपलोड करने थे लेकिन अपलोड करने से पहले ही सेशन आउट हो गया.

नीट यूजी 2021 के इंफॉर्मेशन बुलेटिन में जारी की गई सूचना के अनुसार विद्यार्थियों को सेकंड फेज इंफॉर्मेशन फिलिंगअप के दौरान कैटिगरी, पीडब्ल्यूडी और अन्य सर्टिफिकेट अपलोड करने थे. विद्यार्थी ऑनलाइन पोर्टल पर इन सर्टिफिकेट अपलोड करने की कोशिश करते रहे और इतने में सेशन टाइमआउट हो गया. सेशन टाइमआउट होने के कारण स्टू़डेंट्स परेशान होते रहे. जिसके बाद उन्होंने आनन-फानन में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को इस परेशानी के संबंध में ईमेल भी किया. जिस पर एनटीए के नेशनल हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की. हेल्पलाइन पर संपर्क होने पर बताया गया कि सेकंड-फेज इंफॉर्मेशन फिलिंग-अप के दौरान डॉक्यूमेंट अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान बन रहा मेडिकल टूरिज्म का हब, अमेरिका से लेकर अफ्रीकन देशों तक के मरीज पहुंच रहे जयपुर

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी और अभिभावक सेकंड फेज इंफॉर्मेशन फिलिंग-अप प्रोसेस के दौरान जल्दबाजी नहीं करें. ऑनलाइन पोर्टल पर ओपन हो रहे रिव्यू पेज में वांछित जानकारियां भर दे. रिव्यू पेज के निचले हिस्से में दो ऑप्शन उपलब्ध हैं. प्रथम-ऑप्शन के तहत की फिल-अप की गई डिटेल्स को एडिट किया जा सकता है. द्वितीय-ऑप्शन के तहत फाइनल सबमिशन किया जा सकता है.

रिव्यू-पेज पर जारी किए गए दिशा निर्देशों में स्पष्ट कर दिया गया है कि विद्यार्थी फाइनल सबमिशन से पूर्व फिल-अप की गई सारी डिटेल्स को चेक कर लें क्योंकि एक बार फाइनल-सबमिशन होने के बाद विद्यार्थी फिल-अप की गई डिटेल्स को बदल नहीं सकेगा.

यह भी पढ़ें. जोधपुर : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नवनिर्मित स्टेशन की बिल्डिंग-लिफ्ट का किया लोकार्पण, महिला कांस्टेबल ने दबाया रिमोट का बटन

गलत-जानकारी दिए जाने की स्थिति में परीक्षा परिणाम रोकने व उम्मीदवारी रद्द किए जाने का प्रावधान

सेकंड फेज इंफॉर्मेशन फिलिंग-अप के रिव्यू पेज में विद्यार्थियों से एक डिक्लेरेशन भी मांगा गया है. देव शर्मा ने बताया कि इस डिक्लेरेशन में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि विद्यार्थी किसी भी प्रकार की गलत जानकारी दिए जाने की स्थिति में संबंधित विद्यार्थी का नीट यूजी 2021 का परीक्षा परिणाम रोका जा सकेगा.

डिक्लेरेशन में यह भी स्पष्ट किया गया है कि गलत जानकारी देने की स्थिति में विद्यार्थी की नीट यूजी 2021 से उम्मीदवारी भी रद्द की जा सकती है. सेकंड-फेज इनफार्मेशन फिल-अप के लिए विद्यार्थियों को 10 अक्टूबर तक का समय दिया गया है.

Last Updated : Oct 2, 2021, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.