ETV Bharat / state

IIT में एडमिशन नहीं मिला तो परेशान ना हो स्टूडेंट्स, 108 अंक पर भी मिल सकता है IIST में ले प्रवेश

author img

By

Published : Oct 9, 2021, 9:00 PM IST

Kota news, admission in IIST
IIST में एडमिशन

हजारों स्टूडेंट्स जेईई एडवांस (JEE Advanced) तक भी क्वालीफाई कर जाते हैं लेकिन स्टूडेंट्स को IIT में प्रवेश सीमित सीटें होने के चलते नहीं मिल पाता है. ऐसे में एक्सपर्ट का कहना है कि स्टूडेंट्स IIST में एडमिशन (admission in IIST) ले सकते हैं.

कोटा. देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान IIT में प्रवेश को लेकर हर स्टूडेंट्स इच्छुक रहता है. हजारों स्टूडेंट्स जेईई एडवांस (JEE Advanced) तक भी क्वालीफाई कर जाते हैं लेकिन स्टूडेंट्स को यह प्रवेश सीमित सीटें होने के चलते नहीं मिल पाता है. कोटा के एक्सपोर्ट के अनुसार प्रोविजनल आंसर की में कम अंक प्राप्त होने पर निराश होने की आवश्यकता नहीं है लेकिन प्रवेश की गणित को समझते हुए विकल्प तलाशने की कोशिश करने की आवश्यकता है.

टेक्नोक्रेट्स बनने का सपना देखने वाले हर स्टूडेंट्स देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी और एनआईटी में एडमिशन लेना चाहता है. हजारों स्टूडेंट्स जेईई एडवांस परीक्षा तक भी क्वालीफाई कर जाते हैं लेकिन स्टूडेंट्स को यह प्रवेश सीमित सीटें होने के चलते नहीं मिल पाता है. इनमें से कई विद्यार्थी और अभिभावक रेस्पांस शीट के आधार पर अंकों की गणना प्रारंभ कर देते हैं.

कोटा के एक्सपोर्ट के अनुसार प्रोविजनल आंसर की में कम अंक प्राप्त होने पर निराश होने की आवश्यकता नहीं है लेकिन प्रवेश की गणित को समझते हुए विकल्प तलाशने की कोशिश करने की आवश्यकता है. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 23 आईआईटी और 9 अन्य राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित संस्थानों की अंडर ग्रेजुएट और डुएल डिग्री इंजीनियरिंग सीटों पर प्रवेश जेईई एडवांस्ड के परीक्षा के आधार पर दिया जाता है.

यह भी पढ़ें. कोटा में 7 से 30 नवंबर तक होगा टैलेंट सर्च एग्जाम, विद्यार्थियों को मिलेंगे एक करोड़ तक के नकद इनाम

पिछले साल साल 2020 के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आईआईएसटी) तिरुअनंतपुरम जैसे प्रतिष्ठित संस्थान की बी-टेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग और डुएल डिग्री कोर्सेज में प्रवेश की कटऑफ जनरल कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए 30 फीसदी से भी कम थी. जेईई एडवांस्ड 2020 और 2021 की परिस्थितियों व प्रश्न-पत्र के स्तर में कोई अंतर नहीं है, ऐसे में प्रवेश कटऑफ 2021के लिए भी लगभग समान रहने की ही संभावना है.

जेईई एडवांस्ड 2021 के पूर्णांक 360 हैं. इसका 30 फीसदी 108 अंक होता है. इस आधार पर यदि किसी जनरल केटेगरी के विद्यार्थी के संभावित अंक 108 के आसपास हैं, तो भी उसे निराश होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि उसे राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश मिलने की संभावना है.

वहीं ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए साल 2019 का यह कटऑफ 24 फीसदी और 22 फीसदी के लगभग था. इस आधार पर यह कहा जा सकता है कि ईडब्ल्यूएस में 90 और ओबीसी में 80 अंक का आंकड़ा भी प्रवेश के लिए सुरक्षित है. अन्य संस्थानों में भी प्रवेश कटऑफ का यही हाल रहेगा.

इन 9 संस्थानों में भी जेईई एडवांस से प्रवेश

इनमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) बेंगलुरु, राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पैट्रोलियम टेक्नोलॉजी रायबरेली, इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पैट्रोलियम एन्ड एनर्जी विशाखापट्टनम, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आईआईएसटी) तिरुवनंतपुरम व आईआईएसईआर मोहाली, भोपाल, कोलकता, पुणे और तिरुवनंतपुरम में भी प्रवेश जेईई-एडवांस्ड के परीक्षा-परिणाम के आधार पर ही दिया जाएगा.

इस साल भी क्वालीफाइंग कटऑफ घटने की संभावना

जेईई एडवांस्ड 2020 का परीक्षा परिणाम के बाद क्वालीफाइंग कटऑफ पहले से घोषित कटऑफ से कम की गई थी. पिछले साल 2020 में जनरल केटेगरी के लिए विषयवार कटऑफ 10 व एग्रीगेट 35 फीसदी घोषित की गई थी. जिसे घटाकर 5 और 17.5 कर दिया गया था. ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस के लिए विषयवार कटऑफ को 9 से घटाकर 4.5 फीसदी व एग्रीगेट कटऑफ को 31 से 15.75 फीसदी कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें. CBSE : कंपीटेंसी बेस्ड क्वेश्चन पेपर कंटेंट प्रिपरेशन सीखेंगे टीचर्स..15 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन

एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी के विद्यार्थियों की विषयवार कटऑफ में यह कमी 5 से 2.5 और एग्रीगेट कटऑफ में यह कमी 17.5 से 8.75 फीसदी की गई थी. इस साल भी परिस्थितियों को देखते हुए क्वालीफाइंग कटऑफ में यह कमी इस साल भी संभव है. कोटा के एक्सपर्ट की राय है कि विद्यार्थी और अभिभावक क्वालीफाइंग-कटऑफ को लेकर भी किसी तरह का तनाव नहीं पालें, निराश नहीं हों.

10 अक्टूबर को जारी हो सकती है प्रोविजनल आंसर की

आईआईटी प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2021 की प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं को 11 अक्टूबर शाम 5 बजे तक आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी. आईआईटी खड़गपुर ने पहले दी जानकारी के मुताबकि प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं 10 अक्टूबर को 10 बजे जारी होगी. जिसमें ही आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया भी बताई जाएगी. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों की राय के अनुसार निर्णय लेकर आगामी 15 अक्टूबर को फाइनल उत्तर तालिकाएं व जेईई-एडवांस्ड का परिणाम भी जारी कर किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.