ETV Bharat / state

कांग्रेस की सूची में हाड़ौती से 6 और प्रत्याशियों की घोषणा, आया शांति धारीवाल का नाम, भाजपा सांसद का भाई कांग्रेस से लड़ेगा चुनाव

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 5, 2023, 11:30 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 8:52 AM IST

Rajasthan Assembly Election 2023, आखिरकार कोटा उत्तर से विधायक शांति धारीवाल को कांग्रेस ने टिकट दे दिया है. उनका टिकट लंबे समय से होल्ड पर था. इस सूची में रामगंजमंडी सीट से महेंद्र राजोरिया को टिकट दिया गया है. वे भाजपा के करौली-धौलपुर से सांसद मनोज राजोरिया के भाई हैं.

Rajasthan Assembly election 2023
कांग्रेस की सूची में हाड़ौती से 6 और प्रत्याशियों की घोषणा

कोटा. कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में अपनी अंतिम सूची जारी कर दी है. इसमें 21 प्रत्याशियों के नाम हैं. हाड़ौती की 6 सीटों पर भी नाम घोषित किए गए हैं. जिन्हें मिलाकर कुल 200 प्रत्याशियों की घोषणा राजस्थान कांग्रेस ने कर दी है. इस सूची में राजस्थान सरकार में यूडीएच मंत्री और कोटा उत्तर से विधायक शांति धारीवाल को 80 से ज्यादा उम्र होने के बावजूद भी टिकट दिया गया है. उनका टिकट लंबे समय से होल्ड पर रखा गया था और अंतिम सूची में उनका नाम आया है. इस सूची में रामगंजमंडी सीट से महेंद्र राजोरिया को टिकट दिया गया है. वे भाजपा के करौली-धौलपुर से सांसद मनोज राजोरिया के भाई हैं.

वहीं इस सूची में रामगंजमंडी सीट से महेंद्र राजोरिया को टिकट दिया गया है. राजोरिया जयपुर के निवासी हैं, लेकिन कोटा में उनका व्यवसाय है. सबसे बड़ी बात है कि वह भाजपा के करौली-धौलपुर से सांसद मनोज राजोरिया के भाई हैं. वे रामगंजमंडी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे. पीपल्दा सीट से वर्तमान कांग्रेस के विधायक रामनारायण मीणा का टिकट पार्टी ने काट दिया है. उनकी जगह युवा चेहरा चेतन पटेल को मौका दिया गया है.

पढ़ें: Rajasthan : कांग्रेस की 7वीं सूची जारी, 21 नामों का ऐलान, कोटा उत्तर से शांति धारीवाल को मिला टिकट

कोटा दक्षिण सीट से राखी गौतम को दोबारा चुनाव लड़ाया जा रहा है. वर्तमान में राखी गौतम महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. इसके अलावा बारां जिले में किशनगंज विधानसभा सीट से विधायक निर्मला सहरिया को दोबारा मौका दिया गया है. वहीं झालरापाटन से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सामने रामलाल चौहान को मैदान में उतारा है. कुल मिलाकर हाड़ौती की सभी 17 सीटों की स्थिति पूरी तरह से साफ हो गई है. जहां पर कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.

दिल्ली से लौटे धारीवाल, स्टेशन पर पहुंचे कार्यकर्ता: बीते 1 महीने से शांति धारीवाल कोटा नहीं आ रहे थे. उनका लगातार आई कांग्रेस प्रत्याशियों की 6 सूचियां में भी नाम नहीं आया था. आज उन्हें शाम को जयपुर से कोटा पहुंचना था, लेकिन और मौके पर दौर में बदलाव हुआ. वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिलने दिल्ली गए थे. इसके बाद रेल मार्ग से रात को कोटा पहुंचे. स्टेशन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

पढ़ें: राजस्थान : कांग्रेस की छठी सूची में 23 नामों की घोषणा, मंत्री महेश जोशी का टिकट कटा

इन 17 सीटों पर आमने-सामने होंगे ये भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी: हिंडोली में कांग्रेस से अशोक चांदना और भाजपा से प्रभुलाल सैनी, बूंदी से कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा और भाजपा से अशोक डोगरा, केशोरायपाटन से कांग्रेस के सीएल सैनी और भाजपा से चंद्रकांता मेघवाल, कोटा उत्तर से कांग्रेस के शांति धारीवाल और भाजपा से प्रहलाद गुंजल, कोटा दक्षिण से कांग्रेस की राखी गौतम और भाजपा से संदीप शर्मा, लाडपुरा से कांग्रेस के नईमुद्दीन गुड्डू और भाजपा से कल्पना देवी, पीपल्दा से कांग्रेस के चेतन पटेल और भाजपा के प्रेमचंद गोचर को टिकट दिया गया है.

पढ़ें: खेतड़ी में प्रधान मनीषा गुर्जर कांग्रेस में हुईं शामिल, जानिए क्या है सियासी मायने

वहीं, रामगंजमंडी से कांग्रेस के महेंद्र राजोरिया और भाजपा के मदन दिलावर, सांगोद से कांग्रेस के भानु प्रताप सिंह और भाजपा से हीरालाल नागर, अंता से कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया और भाजपा से कंवरलाल मीणा, बारां से कांग्रेस के पानाचंद मेघवाल और भाजपा से राधेश्याम बैरवा, छबड़ा से कांग्रेस के करण सिंह राठौड़ और भाजपा से प्रताप सिंह सिंघवी, किशनगंज से कांग्रेस की निर्मला सहरिया और भाजपा से ललित मीणा, झालरापाटन से कांग्रेस के रामलाल चौहान और भाजपा से वसुंधरा राजे, डग से कांग्रेस के चेतन राज गहलोत और भाजपा से कालू लाल मेघवाल, खानपुर से कांग्रेस के सुरेश गुर्जर और भाजपा से नरेंद्र नागर और मनोहरथाना से कांग्रेस के नेमीचंद मीणा और भाजपा ने गोविंद रानीपुरिया को मैदान में उतारा गया है.

Last Updated : Nov 6, 2023, 8:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.