ETV Bharat / state

Rajasthan assembly Election 2023 : भाजपा ने दूसरी सूची में हाड़ौती से 8 को उतारा मैदान में, पुराने चेहरों पर खेला दांव, 9 पर निर्णय बाकी

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 21, 2023, 5:01 PM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में 83 कैंडिडेट्स के नाम को शामिल किया है. इस सूची में हाड़ौती के 17 सीटों में से 8 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया है.

BJP has finalized 8 tickets from Hadoti
भाजपा ने जारी की 83 कैंडिडेट की दूसरी सूची

कोटा. भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. लिस्ट में 83 कैंडिडेट को शामिल किया गया है. पहले और दूसरी सूची को मिलाकर अब तक 124 सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. शनिवार को जारी हुई भाजपा की सूची में हाड़ौती के 17 सीटों में से 8 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हुई है, जबकि अभी 9 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया गया. जिन आठ प्रत्याशियों की घोषणा हुई है ये सभी 2018 के चुनाव में भी अपनी किस्मत अजमा चुके हैं. इन सभी प्रत्याशियों को रिपीट किया गया है. लिस्ट में शामिल 8 प्रत्याशियों में से सात वर्तमान में विधायक हैं. सूची में शामिल हीरालाल नागर पिछला चुनाव हार गए थे फिर पार्टी ने उन पर दोबारा विश्वास दिखाया है.

वसुंधरा को झालारापाटन से टिकट: आज जारी हुई सूची के मुताबिक बूंदी से अशोक डोगरा को टिकट दिया गया है, कोटा दक्षिण से संदीप शर्मा चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे. सांगोद से हीरालाल नागर चुनावी मैदान में हैं तो वहीं छबड़ा से प्रताप सिंह सिंघवी को टिकट दिया है. झालरापाटन से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया चुनावी समर में अपना दमखम दिखाएंगी. गोविंद रानीपुरिया मनोहर थाना से बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. डग से कालूलाल मेघवाल और खानपुर से नरेंद्र नागर को टिकट दिया गया है.

Rajasthan assembly Election 2023
बीजेपी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी

पढ़ें-Rajasthan BJP Second List : भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, 83 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर, झालरापाटन से वसुंधरा राजे को टिकट

हाड़ौती के 9 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान बाकी: आज की लिस्ट में जिन 9 सीटों को होल्ड पर रखा गया है. सूची में बूंदी जिले की केशोरायपाटन और हिंडोली, कोटा जिले की पीपल्दा, कोटा उत्तर, लाडपुरा और रामगंजमंडी, बारां जिले की बारां, अंता और किशनगंज सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. हाड़ौती के जिन 9 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है उनमें तीन सीटों पर भाजपा का कब्जा है. केशोरायपाटन सीट से चंद्रकांता मेघवाल विधायक हैं तो रामगंजमंडी से मदन दिलावर मौजूदा विधायक हैं. कोटा की लाडपुरा सीट से कल्पना देवी वर्तमान में बीजेपी विधायक हैं. लिस्ट में 6 हारी हुई सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. बूंदी जिले की हिंडोली, कोटा की कोटा उत्तर और पीपल्दा, इसके साथ ही बारां जिले के तीन सीट हैं, जिनमें बारां, अटरू और किशनगंज शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.