ETV Bharat / state

हाड़ौती की 10 सीटों पर बीजेपी व कांग्रेस की तस्वीर साफ, सात पर अभी भी इंतजार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 2, 2023, 5:50 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 7:19 PM IST

राजस्थान के रण में उतरने के लिए गुरुवार को बीजेपी ने अपने 58 कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं. तीसरी लिस्ट के बाद हाौड़ती की 10 सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो गई है.

Rajasthan assembly Election 2023
हाड़ौती का रण

कोटा. भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तीसरी सूची में 58 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसके बाद राजस्थान में अब तक बीजेपी ने 182 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसके पहले दो सूचियां में 124 नाम की घोषणा भाजपा ने पहले ही कर दी थी. गुरूवार को जारी तीसरी सूची में हाड़ौती के चार जिलों से 7 प्रत्याशियों की घोषणा भाजपा ने कर दी है. हाड़ौती में अब भाजपा के 15 प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है, यहां अब सिर्फ दो सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान होना बाकी है.

हाड़ौती की कोटा उत्तर और बारां जिले की पीपल्दा सीट पर बीजेपी ने अभी तक प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने हाड़ौती में 10 नेताओं के टिकट फाइनल कर दिए हैं. बीजेपी की तीसरी लिस्ट आने के बाद हाड़ौती में भाजपा और कांग्रेस के बीच में 10 सीटों पर मुकाबले की तस्वीर सामने आ गई है.

पढ़ें:Rajasthan Election 2023: भाजपा ने तीसरी सूची की जारी, 58 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान, सीएम गहलोत के सामने महेंद्र सिंह मैदान में

बीजेपी की तीसरी लिस्ट में 58 कैंडिडेट को शामिल किया गया है. इस लिस्ट में हिंडोली से पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, केशोरायपाटन से विधायक चंद्रकांता मेघवाल, कोटा की लाडपुरा सीट से कल्पना देवी, रामगंजमंडी से मदन दिलावर, बारां-अटरू सीट से पूर्व जिला प्रमुख सारिका सिंह चौहान को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. वहीं, किशनगंज से पूर्व विधायक ललित मीणा और अंता से पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा को भी पार्टी ने मौका दिया है. बीजेपी की लिस्ट में तीन वर्तमान विधायक को भी टिकट दिया गया है, जबकि दो प्रत्याशी ऐसे हैं, जो कि 2018 में चुनाव हार गए थे. जिनमें ललित मीणा और प्रभु लाल सैनी का नाम है. पार्टी ने अंता सीट पर कंवरलाल मीणा पर भरोसा जताया है. वहीं इस सूची में नया नाम सारिका सिंह चौहान का है.

Rajasthan assembly Election 2023
हाड़ौती का रण

पढ़ें:Rajasthan Assembly Election 2023: कैबिनेट मंत्री मालवीया, राज्य मंत्री बामनिया और भाजपा प्रत्याशी कृष्णा कटारा ने किए भरा नामांकन

बूंदी जिले की तस्वीर पूरी तरह साफ: अब तक हुए टिकट वितरण के बाद बारां जिले में भाजपा ने चारों सीट पर टिकट फाइनल कर दिए हैं. वहीं कांग्रेस ने यहां से अभी तक तीन टिकट का ही ऐलान किया है. किशनगंज सीट पर कांग्रेस ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. इसी तरह से झालावाड़ सीट पर भाजपा ने चारों कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है, जबकि कांग्रेस ने तीन टिकट ही फाइनल किए हैं. झालरापाटन से भाजपा प्रत्याशी वसुंधरा राजे सिंधिया के सामने कांग्रेस ने अभी तक कैंडिडेट नहीं उतारा है. बूंदी जिले में तीनों सीटों पर भाजपा और कांग्रेस की तस्वीर साफ हो गई है. यहां पर दोनों ही पार्टियों ने तीन-तीन टिकट बांट दिए हैं. कोटा जिले में एक सीट सांगोद पर तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है. रामगंजमंडी, लाडपुरा और कोटा दक्षिण में भाजपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, वहीं कांग्रेस ने अभी तक कैंडिडेट का ऐलान नहीं किया है. कोटा उत्तर और पीपल्दा सीट पर दोनों ही पार्टियों के कैंडिडेट की घोषणा नहीं हुई है.

Last Updated : Nov 2, 2023, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.