ETV Bharat / state

रेलवे जीएम शैलेंद्र सिंह ने किया कोटा-चित्तौड़गढ़ रेलखंड का दौरा, जंक्शन पर बनेगी तीसरी एंट्री

author img

By

Published : Mar 7, 2020, 9:13 AM IST

कोटा दौरे पर आए पश्चिम-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शैलेंद्र सिंह ने कहा कि कोटा जंक्शन पर तीसरी एंट्री का प्रस्ताव है. जिस पर रेलवे ने काम करना शुरू कर दिया है, साथ ही अन्य भी कई विकास कार्य कोटा जंक्शन पर करवाए जाएंगे.

West Central Railway news, पश्चिम-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शैलेंद्र सिंह
रेलवे जीएम ने किया कोटा-चित्तौड़गढ़ रेलखंड का दौरा

कोटा. पश्चिम-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शैलेंद्र सिंह कोटा दौरे पर आए. उन्होंने कोटा चित्तौड़गढ़ रेल खंड का दौरा किया. उन्होंने सघनता से दौरा सुबह शुरू किया, जो कि देर रात तक जारी रहा. उनके साथ कोटा से लगाए गए सैलून में कोटा डीआरएम सहित मंडल के अधिकांश अधिकारी शामिल रहे. कोटा में मीडिया से बातचीत करते हुए जीएम शैलेंद्र सिंह ने कहा कि कोटा जंक्शन पर तीसरी एंट्री का प्रस्ताव है. जिस पर रेलवे ने काम करना शुरू कर दिया है. साथ ही अन्य भी कई विकास कार्य कोटा जंक्शन पर करवाए जाएंगे. इसके अलावा डकनिया स्टेशन पर भी लगातार कार्य हम करवा रहे हैं. वहां पर यात्री सुविधाओं को जल्द से जल्द बढ़ाया जाएगा. वह कोटा का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है.

रेलवे जीएम ने किया कोटा-चित्तौड़गढ़ रेलखंड का दौरा

ट्रेन, स्टेशन और ट्रैक पर सुरक्षा की बात करते हुए शैलेंद्र सिंह ने कहा कि स्टेशनों पर बैगेज स्कैनर लगा दिए हैं. साथ ही सीसीटीवी कैमरे सभी मॉनिटरिंग की जा रही है. रेल यात्रा के दौरान आरपीएफ और जीआरपी भी पूरी तरह से सतर्कता दिखाती है. कुछ ट्रेनों में हम एस्कॉर्टिंग भी कर रहे हैं. हालांकि, फिर भी कुछ घटनाएं हुई हैं, जिनके लिए हम कोशिश कर रहे हैं कि राज्य सरकार के साथ मिलकर रेलवे सुरक्षा के लिए प्रयास किए जाएं, ताकि यात्रियों की सुरक्षा को और बेहतर बनाया जा सके. साथ ही उन्होंने लगातार सामने आ रही स्प्रिंग टूटने की घटनाओं के बारे में कहा कि स्प्रिंग ब्रेकेज के केस सामने आए हैं, उनका रेलवे ने एनालिसिस किया है. एक्शन प्लान भी बनाया है. जिसके हिसाब से हमारे यहां से जो चलने वाली ट्रेनें हैं उनमें मॉडिफिकेशन भी किया गया है.

पढ़ें- जबलपुर जोन के रेलवे महाप्रबंधक ने किया बूंदी रेलवे स्टेशन का दौरा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

मेमू सर्विस करेंगे शुरू

नई ट्रेनों के बारे में जवाब देते हुए जीएम शैलेंद्र सिंह ने कहा कि कोटा मंडल में मेमू सर्विसेज बढ़ाने के बारे में विचार कर रहे हैं. इसके लिए बीना में जो शेड तैयार करवाया जा रहा है. कोटा बीना रेल खंड के दोहरीकरण का कार्य 2021 जून तक पूरा हो जाएगा. इसके अलावा कोटा डीआरएम ऑफिस के बाद ठेकेदार भुगतान को लेकर धरने पर बैठे हैं. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ समस्या है. कुछ पैसा आया भी है और भुगतान किया भी है. कुछ पैसा 15 तारीख तक आएगा, उससे भुगतान किया जाएगा.

निरीक्षण के अनुभव को बताया अच्छा

सिंह ने कोटा चित्तौड़गढ़ रेलखंड के निरीक्षण के बारे में बताया कि अच्छा अनुभव रहा है. डिवीजन ने अच्छा काम किया है. उन्होंने सघन निरीक्षण इस दौरान किया है. जिसमें स्टेशन बिल्डिंग, रेलवे लाइन, ब्रिज, पैसेंजर सुविधाएं, हॉस्पिटल और कॉलोनी सबको उन्होंने देखा है, जिसके अनुभव को उन्होंने अच्छा बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.