ETV Bharat / state

निशुल्क बस सेवा की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं का विरोध प्रदर्शन, हाईवे पर लगाया जाम

author img

By

Published : Mar 15, 2021, 6:23 PM IST

शहीद हेमराज मीणा राजकीय महाविद्यालय सांगोद के छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय के बाहर कैथून धरनावदा स्टेट हाईवे 51 पर निशुल्क बस सेवा की मांग करते हुए जाम लगाकर प्रदर्शन किया. छात्र-छात्राओं ने इस दौरान कैथून धरनावदा स्टेट हाईवे 51 को पूरी तरह जाम कर दिया. करीब डेढ़ घंटे तक मार्ग पूरी तरह अवरोध रहा, जिसके चलते महाविद्यालय के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई.

demand of free bus service in kota , kota news
निशुल्क बस सेवा की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं का विरोध प्रदर्शन...

सांगोद (कोटा). शहीद हेमराज मीणा राजकीय महाविद्यालय सांगोद के छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय के बाहर कैथून धरनावदा स्टेट हाईवे 51 पर निशुल्क बस सेवा की मांग करते हुए जाम लगाकर प्रदर्शन किया. छात्र-छात्राओं ने इस दौरान कैथून धरनावदा स्टेट हाईवे 51 को पूरी तरह जाम कर दिया. करीब डेढ़ घंटे तक मार्ग पूरी तरह अवरोध रहा, जिसके चलते महाविद्यालय के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाधिकारी जय राम जाट ने छात्र-छात्राओं से करीब आधे घंटे तक समझाइश की. जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने जाम को हटाया.

निशुल्क बस सेवा की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं का विरोध प्रदर्शन...

इस दौरान छात्र-छात्राओं ने बताया कि शहीद हेमराज मीणा राजकीय महाविद्यालय सांगोद से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी सांगोद नगर व आसपास के ग्रामीण इलाकों में निवास करते हैं. ऐसे में महाविद्यालय में आने जाने के दौरान सरकारी व गैर सरकारी बस वाले छात्र-छात्राओं को बसों में नहीं बैठाते. जिससे छात्र-छात्राओं को आर्थिक व मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही, कहा कि शिक्षा में प्रोत्साहन के लिए कई योजनाएं भी संचालित करवाई जा रही है.

पढ़ें: भारत माता की जयघोष के साथ पंचतत्व में विलीन हुए शहीद प्रदीप गुर्जर

बावजूद इसके छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में छात्र छात्राओं ने प्रदर्शन कर बसों में कॉलेज आईडी के आधार पर महाविद्यालय तक निशुल्क यात्रा की मांग की. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने बताया कि महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से वाहन चालक मनमाना किराया वसूलते हैं. वहीं, कई बार वाहन चालक वाहनों को रोकते तक नहीं. बालिकाओं को भी रोजाना इसी समस्या से दो-चार होना पड़ता है. पूर्व में छात्र-छात्राएं इन्हीं मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी अंजना सरहावत को भी ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन फिर भी छात्र छात्रों की समस्या जस की तस भी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.